आरआइटी : मेन गेट का ताला तोड़ चोरों ने कई सामान उड़ाये
जमशेदपुर : आरआइटी थानांतर्गत श्रीजलाराम इंटरप्राइजेज कंपनी में चोरों ने करीब 50 लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. घटना तीन व चार फरवरी के बीच की है. मेन गेट का ताला तोड़ चोरों ने घटना को अंजाम दिया. घटना के संबंध में प्लांट के मालिक धवल राज ने आरआइटी थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि औद्योगिक क्षेत्र में नये प्लांट बैठाने का काम चल रहा था. इस दौरान कई महत्वपूर्ण सामान खरीद कर रखा गया था. दो फरवरी को प्लांट में सेटअप का काम कराने के बाद वे दो दिन तक प्लांट नहीं गये. पांच फरवरी को जब प्लांट में काम करवाने के लिए गये, तो सभी सामान गायब थे. चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़ कर सामान की चोरी कर ली.