22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परसुडीह : दो घरों में चोरी, तीन गिरफ्तार (दुबेजी 32)

– तीनों आरोपी खखड़ीपाड़ा के निवासी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह के खखड़ीपाड़ा में दो घरों का ताला तोड़कर नकद, जेवर, टीवी समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में परसुडीह थाना में रोहित भगत और धन्नु मुर्मू के बयान पर अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने दोनों मामलों में तीन युवकों […]

– तीनों आरोपी खखड़ीपाड़ा के निवासी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह के खखड़ीपाड़ा में दो घरों का ताला तोड़कर नकद, जेवर, टीवी समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में परसुडीह थाना में रोहित भगत और धन्नु मुर्मू के बयान पर अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने दोनों मामलों में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी के दो जोड़ी पायल, गले की चेन, एक जोड़ी कान की बाली, एक सेटअप बॉक्स, दो टीवी तथा एक साइकिल बरामद किया है. इसके अलावा ताला तोड़ने का औजार जब्त किया गया है. इसकी जानकारी सिटी एसपी कार्तिक एस ने बुधवार रात अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को दी. गिरफ्तार होने वालों में धुआं पाल, कृष्णा कर्मकार तथा गोविंद गोप शामिल है. तीनों खखड़ीपाड़ा में रहते हैं. ———–दोनों परिवार गया हुआ था बाहरसिटी एसपी ने बताया कि खखडीपाड़ा में रोहित भगत राखाल गोप के घर किराया पर रहते हैं. वह अपने परिवार के साथ 13 जनवरी को मुसाबनी अपने गांव गया हुआ था. 2 फरवरी को गांव से वापस लौटने पर देखा कि घव का दरवाजा टूटा है. घर से टीवी, साइकिल, सेटअप बॉक्स गायब है. वहीं दूसरी घटना में पड़ोसी धन्नु मुर्मू (बयोतैयो का किरायेदार है) के घर का ताला टूटा है. उसके घर से चोरों ने एक जोड़ी पायल, गले की चेन, पैर की बिछिया, चांदी का झुमका, चांदी का ताबीज, कान की बाली एक जोड़ा सोने का, धनलक्ष्मी कछुआ तथा नकद 12 सौ रुपये चोरी कर ली गयी. पुलिस ने संदेह के आधार पर पहले धुआं पाल को उठाया. पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसके बाद अन्य की गिरफ्तारी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें