Advertisement
टाटा वर्कर्स यूनियन: बिछी बिसात, सभी गुटों ने किया शक्ति प्रदर्शन
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव का आदेश आते ही मंगलवार को यूनियन कार्यालय में गहमा-गहमी बढ़ गयी. यूनियन के सभी पक्ष के लोग फैसले को अपनी जीत बताकर खुशियां मनाने लगे. सभी यूनियन कार्यालय पहुंचे तथा स्वर्गीय वीजी गोपाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान सभी गुटों के लोगों ने शक्ति प्रदर्शन भी […]
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव का आदेश आते ही मंगलवार को यूनियन कार्यालय में गहमा-गहमी बढ़ गयी. यूनियन के सभी पक्ष के लोग फैसले को अपनी जीत बताकर खुशियां मनाने लगे. सभी यूनियन कार्यालय पहुंचे तथा स्वर्गीय वीजी गोपाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान सभी गुटों के लोगों ने शक्ति प्रदर्शन भी किया और चुनाव में अपनी-अपनी जीत के दावे भी करने लगे.
सत्ता पक्ष के समर्थकों के साथ पहुंचे टुन्नु चौधरी
फैसला आने के बाद यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू सत्ता पक्ष के सारे लोगों के साथ यूनियन में पहुंचे. स्वर्गीय वीजी गोपाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान सारे लोगों ने अपनी जीत का दावा किया और नारेबाजी की.
यूनियन की नयी टीम बनायेंगे : गुलाम मोइनुद्दीन
पूर्व उपाध्यक्ष गुलाम मोइनुद्दीन ने कहा कि चुनाव को रोकने की कोशिश विफल हो गयी है. अब चुनाव में हम लोग पूरी मजबूती के साथ मजदूरों के साथ यूनियन की नयी टीम बनायेंगे. हम लोगों की पहली प्राथमिकता रोजगार दिलाना और नौकरी का रास्ता खोलना होगा. मजदूरहित में हम पहले भी अपनी आवाज बुलंद करते रहे थे अब नये माहौल में एक बार फिर मजदूरों की आवाज बुलंद करेंगे.
मजदूरों की जीत हुई
मजदूरों की जीत हुई है. इससे चुनाव का रास्ता साफ हो गया है. अनिश्चितता दूर हुई है. कुछ लोग चाह रहे थे कि किसी भी हाल में चुनाव को रोक दिया जाये, लेकिन यह अब संभव नहीं हो सकेगा. हर हाल में चुनाव होगा और हमारी पूरी टीम चुनाव जीतकर आयेगी.
-अरविंद पांडेय, उपाध्यक्ष, टीडब्ल्यूयू
चुनाव पारदर्शी होगा
चुनाव पूरी तरह पारदर्शी माहौल में होगा. डीसी व एसपी की देखरेख में हमेशा से चुनाव होता आया है. कुछ लोग इसे अपनी जीत प्रचारित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. वे लोग चुनाव को टालना चाहते थे, लेकिन हम लोगों के प्रयास से चुनाव का रास्ता साफ हो पाया है.
-आरके सिंह, सहायक सचिव, टाटा वर्कर्स यूनियन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement