जमशेदपुर: सोनारी मैरिन ड्राइव के किनारे पर स्थित टाटा स्टील (टीजीएस) के फेब्रिकेशन यार्ड में सुबह कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी और हंगामा किया. पुलिस के हस्तक्षेप और कर्मचारियों को प्रबंधन की ओर से आश्वासन मिलने के बाद के बाद मामला शांत हो पाया.
जानकारी के मुताबिक फेब्रिकेशन यार्ड में ठेका कंपनी जेसीपीएल द्वारा ठेका पर कर्मचारियों से काम कराया गया था. अचानक इस कंपनी के पदाधिकारियों ने कामकाज बंद कर दिया और करीब दो सौ कर्मचारियों का वेतन तक रोक दिया. इसको लेकर उपश्रमायुक्त कार्यालय से शिकायत भी की गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. अंतत: मंगलवार को कर्मचारियों ने हंगामा किया. कांग्रेसी नेता मनोज शुक्ला के नेतृत्व में पूरे साइट का कामकाज बंद करा दिया गया. इसके बाद टीजीएस के साइट ऑफिसर वहां पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों से बातचीत की. बातचीत के दौरान वहां सोनारी पुलिस भी पहुंच गयी.
सोनारी पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके लिए 24 घंटे का समय मैनेजमेंट ने लिया है, जिसके बाद मामला शांत हुआ. इस हड़ताल में मनोज शुक्ला, संजय सिंह, बिनोद रजक, उत्तम सिंह समेत अन्य शामिल थे. मनोज शुक्ला ने कहा है कि अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा.