एमजीएम अस्पताल अधीक्षक ने किया निरीक्षण, अनुपस्थित पाये गये जवान (फ्लैग – पूरे अस्पताल में तीन शिफ्ट में ड्यूटी देनी है जवानों को- कुल 47 होमगार्ड लगाये गये हैं- एक शिफ्ट में 15 गार्ड को तैनात रहना है – ए शिफ्ट में कम उपस्थित थे गार्ड, बी शिफ्ट के दो गार्ड की कटी हाजरी संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल परिसर की सुरक्षा में निर्धारित संख्या से कम होमगार्ड जवान की तैनाती पर दो होमगार्ड जवानों की हाजिरी काट दी गयी है. अस्पताल अधीक्षक डॉ आरवाई चौधरी ने बताया कि बुधवार की सुबह उन्होंने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान होम गार्डों को संख्या काफी कम थी. वहीं बी शिफ्ट में दो गार्ड कम पाये गये. इसलिए उनकी हाजरी काट दी गयी. ए शिफ्ट में जवानों की कम संख्या को लेकर होमगार्ड के कमांडेंट को लिखा जा रहा है. ताकि इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. बी शिफ्ट में जवानों की हुई गिनती बुधवार की सुबह निरीक्षण के दौरान अस्पताल अधीक्षक ने होमगार्ड की संख्या काफी कम पायी पायी थी. इसलिए बी शिफ्ट के सभी जवानों को अपने कार्यालय में बुला कर उनकी गिनती की. बी शिफ्ट में 15 जवान को तैनात रहना है, जिसमें दो कम पाये गये. अधीक्षक ने उन दोनों की हजारी काट दी.
BREAKING NEWS
Advertisement
दो होमगार्ड जवानों की हाजरी कटी (मनमोहन-8)
एमजीएम अस्पताल अधीक्षक ने किया निरीक्षण, अनुपस्थित पाये गये जवान (फ्लैग – पूरे अस्पताल में तीन शिफ्ट में ड्यूटी देनी है जवानों को- कुल 47 होमगार्ड लगाये गये हैं- एक शिफ्ट में 15 गार्ड को तैनात रहना है – ए शिफ्ट में कम उपस्थित थे गार्ड, बी शिफ्ट के दो गार्ड की कटी हाजरी संवाददाता, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement