12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिभावक अपनी इच्छा बच्चों पर न थोपें : माथुर

फोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कदमा स्थित डीबीएमएस कैरियर एकेडमी में 21वें प्राइज नाइट का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के नौवीं से लेकर बारहवीं तक के बच्चों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और दीप प्रज्वलित कर की गयी. मुख्य अतिथि जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने सभी सफल बच्चों […]

फोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कदमा स्थित डीबीएमएस कैरियर एकेडमी में 21वें प्राइज नाइट का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के नौवीं से लेकर बारहवीं तक के बच्चों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और दीप प्रज्वलित कर की गयी. मुख्य अतिथि जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने सभी सफल बच्चों को पुरस्कृत किया. पुरस्कृत किये गये बच्चे मुख्य अतिथि ने कहा कि आमतौर पर अभिभावक बच्चों की प्रतिभा को पहचान नहीं पाते हैं. वे बच्चे के डॉक्टर या फिर इंजीनियर बनने की चाहत रखते हैं. इसके अलावा भी जहान है, लेकिन लोगों को सही जानकारी नहीं है. इसकी वजह से अभिभावक बच्चों पर अपनी भावना थोपते हैं. प्रिंसिपल मीरा होरा ने डीबीएमएस कैरियर एकेडमी की तुलना उस खूबसूरत चिडि़या से की जो एक ही घोसले में रहती है, लेकिन हर दिन आसमां नापने की कोशिश करती है. कार्यक्रम के दौरान स्कूल के कुल 45 बच्चों को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर डीबीएमएस ग्रुप की चेयर पर्सन भानूमति नीलकंठन के विजन की भी सराहना की गयी. इस मौके पर ज्वाइंट चेयरपर्सन ललिता चंद्रशेखर, बी चंद्रशेखर, वाइस चेयरपर्सन सुधा स्वामी, सेक्रेट्री अर्चना रमेश, ज्वाइंट सेक्रेटरी सुकन्या चंद्रशेखर, ट्रेजरर गीता मोहन दास समेत काफी संख्या में स्कूली बच्चे और अभिभावक उपस्थित थे. बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें