Advertisement
टाटा स्टील ओड़िशा में बनायेगी 30 स्कूल
जमशेदपुर: टाटा स्टील करीब 135 करोड़ की लागत से ओड़िशा के 30 ब्लॉक में 30 मॉडल स्कूल का निर्माण करेगी. ताकि राज्य के दूर दराज के क्षेत्र में रहनेवाले विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके. राज्य के इस्पात एवं खान, श्रम तथा कर्मचारी राज्य बीमा मंत्री प्रफुल्ल कुमार मिल्लक ने धेनकनाल जिला […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील करीब 135 करोड़ की लागत से ओड़िशा के 30 ब्लॉक में 30 मॉडल स्कूल का निर्माण करेगी. ताकि राज्य के दूर दराज के क्षेत्र में रहनेवाले विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके.
राज्य के इस्पात एवं खान, श्रम तथा कर्मचारी राज्य बीमा मंत्री प्रफुल्ल कुमार मिल्लक ने धेनकनाल जिला अंतर्गत कामाख्यानगर ब्लॉक के जांतारिबोल में 21 जनवरी 2015 को इस तरह के पहले स्कूल के लिए आधारशिला रखी. जांतारिबोल में 20.52 एकड़ भूमि में निर्मित होने वाले इस स्कूल में दोमंजिली इमारत होगी जो 25,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाया जाएगा. भवन के साथ, टाटा स्टील प्रत्येक स्कूल के लिए आवश्यक फर्नीचर भी प्रदान करेगी. निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद इन स्कूलों को राज्य सरकार को सौंप दिया जायेगा.
इस अवसर पर जिला कलेक्टर रूपा रोशन साहू, प्रेमनंदा खुंटिया (राज्य परियोजना निदेशक ओड़िशा माध्यमिक शिक्षा मिशन) श्री सुनील भास्करन (वाइस प्रेसिडेंट कॉर्पोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील), आशीष माथुर ( एमडी, जुस्को) पंकज सतीजा (जेनरल मैनेजर, ऑपरेशंस, फेरो एलॉयज ऐंड मिनरल्स डिवीजन, सुकिंदा टाटा स्टील), मणिकांता नाईक सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे. अपने संबोधन में श्री मल्लिक ने शिक्षा के क्षेत्र में टाटा स्टील द्वारा की जा रही पहल की सराहना की और उम्मीद जतायी कि इससे राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement