Advertisement
क्लर्क व वेब्रिज का इंजीनियर धराया
रेलवे : आयरन ओर ढुलाई में गड़बड़ी का मामला जमशेदपुर : रेलवे में आयरन ओर ढुलाई में गड़बड़ी मामले में जुरूली स्टेशन के गुड्स क्लर्क और वेब्रिज (वजन) कंपनी के सर्विस इंजीनियर की भूमिका संदिग्ध मानते हुए पकड़ा गया है. शुक्रवार को गुड्स क्लर्क से पूछताछ की गयी. जल्द ही वेब्रिज की स्थापना करने वाली […]
रेलवे : आयरन ओर ढुलाई में गड़बड़ी का मामला
जमशेदपुर : रेलवे में आयरन ओर ढुलाई में गड़बड़ी मामले में जुरूली स्टेशन के गुड्स क्लर्क और वेब्रिज (वजन) कंपनी के सर्विस इंजीनियर की भूमिका संदिग्ध मानते हुए पकड़ा गया है.
शुक्रवार को गुड्स क्लर्क से पूछताछ की गयी. जल्द ही वेब्रिज की स्थापना करने वाली एजेंसी के सर्विस इंजीनियर से पूछताछ की जायेगी. रेलवे के राजस्व को चूना लगाने में इनकी भूमिका रेलवे विजिलेंस की टीम ने संदिग्ध माना है. टीम के अनुसार बिना उनकी सहमति से गड़बड़ी संभव नहीं है.
ज्ञात हो कि आयरन ओर की अधिक ढुलाई कर कम बिल देने का मामला विजिलेंस टीम ने छापेमारी में पकड़ी थी. इसमें इलेक्ट्रिल स्टील कॉस्टिंग बरडीह और शांति गोपाल एंड कॉनकॉस्ट प्राइवेट लिमिटेड चुनार की ओर से गड़बड़ी की पुष्टि हुई थी.
रेल जीएम का निरीक्षण 27 फरवरी को: दपू रेलवे के जीएम राधेश्याम 27 फरवरी को चक्रधरपुर डिवीजन के राउरकेला-झारसुगुड़ा सेक्शन का रूटीन निरीक्षण करेंगे.
डिप्टी सीसीएम ने दुरंतो का निरीक्षण किया : दपू रेलवे के चीफ कॉमर्शियल मैनेजर (सीसीएम रिफंड) एके हलधर ने हावड़ा-मुंबई दुरंतो और इस्पात एक्सप्रेस में पैंट्री का निरीक्षण किया. उन्होंने किचन में साफ-सफाई और खाने-पाने का सामान ढंक कर रखने का निर्देश दिया.
रीशिड्यूल होकर चली पुरुषोत्तम व नीलांचल : कोहरे के कारण शुक्रवार को पुरी-नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 11 घंटे लेट से रीशिड्यूल होकर चली. यह ट्रेन टाटानगर में शाम साढ़े पांच बजे पहुंची. इसी तरह पुरी-नयी दिल्ली नीलांचल भी 11 घंटे लेट रीशिडय़ूल होकर चली. वहीं नयी दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम आठ घंटे लेट से शनिवार तड़के तीन बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची. इसका टाटा में पहुंचने का निर्धारित समय रात 8.05 बजे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement