वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबारीडीह स्थित एडीएम हॉस्पिटल में मणिपाल मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए टाटा स्टील ने जो नया प्रस्ताव दिया है, उसके अनुसार एडीएमएच अब मणिपाल अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन (माहे) को जमीन हस्तांतरित करेगी. जिला प्रशासन की ओर से टाटा स्टील के नये प्रस्ताव का अध्ययन किया जा रहा है. सभी पहलुओं को देखने के बाद जिला प्रशासन द्वारा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को हस्तांतरण की अनुशंसा की जायेगी. जिस पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा निर्णय लिया जायेगा. 12 जनवरी को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की प्रधान सचिव अलका तिवारी की ओर से बैठक बुलायी गयी थी. इसमें टाटा स्टील की ओर से सौंपे गये नये प्रस्ताव पर जिला प्रशासन से रिपोर्ट की मांग की गयी. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने बताया कि पूर्व में को सब लीजी बनाने का प्रस्ताव टाटा स्टील की ओर से दिया गया था. इसके स्थान पर एडीएमएच द्वारा माहे को जमीन ट्रांसफर का प्रस्ताव टाटा स्टील द्वारा दिया गया है.
Advertisement
माहे को जमीन ट्रांसफर करेगी एडीएमएच (एडीएमएच का फोटो है दुबेजी 7)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबारीडीह स्थित एडीएम हॉस्पिटल में मणिपाल मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए टाटा स्टील ने जो नया प्रस्ताव दिया है, उसके अनुसार एडीएमएच अब मणिपाल अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन (माहे) को जमीन हस्तांतरित करेगी. जिला प्रशासन की ओर से टाटा स्टील के नये प्रस्ताव का अध्ययन किया जा रहा है. सभी पहलुओं को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement