31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सैनिकों ने याद किये गौरवशाली पल (15 सेना)

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने गुरुवार को गोलमुरी पार्क में सेना दिवस का आयोजन किया. परिषद के बैनर तले सदस्यों ने भारतीय सेना के गौरवपूर्ण अतीत को याद करते हुए सेना दिवस को नमन किया. इस अवसर पर भारतीय सेना के गौरवपूर्ण इतिहास के बारे में संगठन के जिला महामंत्री सुशील […]

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने गुरुवार को गोलमुरी पार्क में सेना दिवस का आयोजन किया. परिषद के बैनर तले सदस्यों ने भारतीय सेना के गौरवपूर्ण अतीत को याद करते हुए सेना दिवस को नमन किया. इस अवसर पर भारतीय सेना के गौरवपूर्ण इतिहास के बारे में संगठन के जिला महामंत्री सुशील सिंह ने कहा कि सेना का जज्बा ही है जो देश की रक्षा की रीढ़ है. नेवी व वायु सेना ने देश का मस्तक ऊंचा कियासंगठन के जिला महामंत्री ने कहा कि भारत की नेवी और वायु सेना भी उनकी शक्ति के बराबर चलकर देश के मस्तक को ऊंचा रखती है. प्रथम सेनाध्यक्ष जनरल केएम करियप्पा ने जब 15 जनवरी को पदभार ग्रहण किया, उस दिन को भारतीय सैन्य इतिहास को एक नया अध्याय बताते हुए भारतीय सेना को विश्व को ताकतवर सेना की पंक्ति में लाने का विश्वास दोहराया गया. भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद भारतीय सेना से सेवानिवृत जवानों ने अपने दिनों को याद कर माहौल को रोमांचित कर दिया. हवलदार विजेंद्र सिंह, सुबेदार घनश्याम यादव, हवलदार जसबीर सिंह, हवलदार अवधेश कुमार ने अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर परिषद के संगठन महामंत्री वरुण कुमार, अजय सिंह, राजेश कुमार, उमेश शर्मा, सुधीर साहू, ज्वाला कुमार, अभय सिंह, तारकेश्वर मल्ल, तारकेश्वर नाथ, शिव शंकर चक्रवर्ती, रासकुंज शर्मा, अजय, पी शंकर, अशोक श्रीवास्तव, हरेंद्र तिवारी, सैन्य मातृशक्ति की मंजुला, पूनम, अन्विता पांडेय, रीना सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें