जमशेदपुरः केंद्रीय विद्यालय, टाटानगर इस वर्ष अपनी स्थापना का गोल्डेन जुबिली समारोह मना रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को राजेंद्र विद्यालय प्रेक्षागृह में स्कूल का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह हुआ.
इसमें मुख्य अतिथि टाटानगर इलेक्ट्रिक लोको शेड के सीनियर डीइइ अभिमन्यु सेठ थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश को अच्छा नागरिक देने में शिक्षा का भी अहम योगदान होता है. इसमें सबसे ज्यादा भूमिका स्कूलों की होती है, जिसे केंद्रीय विद्यालय सफलतापूर्वक पूरा कर रहा है. विशिष्ट अतिथि विधायक मेनका सरदार ने कहा कि बच्चों को किताब की अच्छी बातों को व्यावहारिक जीवन में भी उतारने की आवश्यकता है. स्कूल की प्रिंसिपल नलिनी दीन ने वार्षिक रिपोर्ट पेश किया और कहा कि स्कूल ने पिछले एक साल में काफी प्रगति की है. रिजल्ट भी उम्दा हुआ है. पठन-पाठन में नयी तकनीक का भी इस्तेमाल किया जायेगा. इसके लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है. समारोह में स्कूल के सभी मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. इसमें उन्होंने अलग-अलग प्रांतों की संस्कृति को बताया.