30.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरुकुल के 27 प्रशिक्षणार्थियों को मिला मैसूर की कंपनी में रोजगार

कल्याण गुरुकुल जमशेदपुर के 27 प्रशिक्षणार्थियों को मैसूर, कर्नाटक की ऑटोमोटिव एक्सल्स लिमिटेड में रोजगार मिला है.

प्रत्येक माह 26 दिन और आठ घंटा ड्यूटी के लिए मिलेंगे 18 हजार रुपये

भोजन और आवास की मिलेगी सुविधा फ्री

वरीय संवाददाता जमशेदपुर

धानचटानी स्थित कल्याण गुरुकुल जमशेदपुर के 27 प्रशिक्षणार्थियों को कर्नाटक के मैसूर स्थित ऑटोमोटिव एक्सल्स लिमिटेड कंपनी में रोजगार मिला है. शनिवार को संस्थान परिसर में बैच नंबर-96 के प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. चयनित सभी प्रशिक्षु 1 जून को मैसूर के लिए रवाना होंगे.

नियुक्ति के तहत प्रशिक्षणार्थियों को प्रत्येक माह 26 दिन और प्रतिदिन आठ घंटे ड्यूटी करनी होगी, जिसके बदले उन्हें 18 हजार रुपये वेतन मिलेगा. साथ ही, उन्हें मुफ्त भोजन और आवास की सुविधा भी प्रदान की जायेगी.

गुरुकुल के प्राचार्य महेंद्र कुमार शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया. मौके पर गुरुकुल के ट्रेनर निर्मल विश्वकर्मा, साहिल तिवारी, विनाधर बेदिया, नीरज कुमार, सत्या सिंह, मनोज पाठक, प्रेम कुमार, ललन कुमार, विकास महतो सहित सभी कर्मचारी एवं छात्रों के अभिभावक भी उपस्थित थे.

5 जून से शुरू होगा नये बैच का नामांकन

प्राचार्य ने जानकारी दी कि गुरुकुल के नये बैच के लिए नामांकन प्रक्रिया 5 जून से शुरू होगी. नन-मैट्रिक और मैट्रिक पास युवक इसमें नामांकन करा सकते हैं. नामांकन के उपरांत उन्हें मल्टी स्किल की ट्रेनिंग दी जायेगी. इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए प्राचार्य महेंद्र कुमार शर्मा से मोबाइल नंबर 8839397780 और 6204800180 पर संपर्क कर सकते हैं. प्रेझा फाउंडेशन, कल्याण विभाग, झारखंड सरकार की विशेष प्रयोजन वाहिनी के रूप में कार्यरत है, जो युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से रोजगार दिलाने में सक्रिय भूमिका निभा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel