जमशेदपुर: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पूर्व इइ प्रदीप चौधरी (आदित्यपुर) व रघुनंदन शर्मा (जमशेदपुर) के खिलाफ प्रपत्र ‘क’ गठन तथा विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने विभाग के अपर मुख्य सचिव से की है. जिला प्रशासन की ओर से पूरे मामले की जांच रिपोर्ट एवं कागजात अपर सचिव को 18 दिसंबर को भेजी गयी.
क्या है पूरा मामला
श्री शर्मा 8 जुलाई 2011 से 27 दिसंबर 2013 तक और श्री चौधरी 18 फरवरी 13 से 10 जनवरी 14 तक पदस्थापित थे. श्री शर्मा के कार्यकाल में 61,98,500 रु और प्रदीप चौधरी के कार्यकाल में 6,61000 रु की अवैध निकासी हुई. इइ सुरेश प्रसाद के बयान पर बिष्टुपुर थाने में 1 मार्च 2014 को चंदन कुमार के खिलाफ फरजी निकासी का मामला दर्ज कराया.
चंदन ने अवैध निकासी डीसी कार्यालय परिसर स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा से की. प्रथम दृष्टया जांच में दोनों इइ की लापरवाही उजागार हुई. काशीनाथ उर्फ चंदन ने जिला संपूर्ण स्वच्छता मिशन (टीएससी) या पेयजल विभाग का कर्मचारी हुए बिना ही फरजी तरीके से लाखों रुपये निकाल लिये. विभाग व भाग का चेक बुक व खाता-बही भी उसके नियंत्रण में थे.