जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में डेंटल डॉक्टरों की बहाली पर रोक लगाने की मांग को लेकर मंगलवार को झारखंड डेंटल एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ एएन मिश्रा से मिला. इस पर प्राचार्य ने कहा कि इस मामले की पूरी जवाबदेही अस्पताल अधीक्षक की होती है. प्राचार्य ने बताया कि यह डॉक्टरों की बहाली नहीं है, बल्कि उन लोगों को ट्रेनिंग दिया जा रहा है. इसमें बीडीएस पास करने के दो वर्ष के अंदर डॉक्टर ट्रेनिंग के लिए कोई भी आवेदन दे सकता है. बुधवार को एमजीएम अधीक्षक के साथ बैठक होने वाली है. उसमें इस मामले को देखा जायेगा. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि एमजीएम अस्पताल है या ट्रेनिंग सेंटर, यह समझ से परे है, क्योंकि इतना पैसा देकर ट्रेनिंग कराया जा रहा है. जबकि शहर में डेंटल हॉस्पिटल मौजूद है. इसके बाद एमजीएम अस्पताल में ट्रेनिंग की बात कही जा रही है. इस दौरान मुख्य रूप से डॉ शानदार रिजवी, डॉ वीर भजन सिंह, डॉ इरफान, डॉ जफर, डॉ एस हसन सहित कई डॉक्टर शामिल थे.
लेटेस्ट वीडियो
एमजीएम अस्पताल में डेंटल डॉक्टरों की बहाली पर रोक लगे
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में डेंटल डॉक्टरों की बहाली पर रोक लगाने की मांग को लेकर मंगलवार को झारखंड डेंटल एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ एएन मिश्रा से मिला. इस पर प्राचार्य ने कहा कि इस मामले की पूरी जवाबदेही अस्पताल अधीक्षक की होती है. प्राचार्य ने बताया कि यह डॉक्टरों […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
