जमशेदपुर: दीक्षांत समारोह के मद्देनजर आयोजन स्थल विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी है. जिला प्रशासन की ओर से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, सशस्त्र बल की तैनाती की गयी है. सुबह से देर शाम तक डीसी, एसपी व जिला प्रशासन के पदाधिकारियों का यहां आना जारी रही. समारोह की पूर्व संध्या से पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने व्यवस्था संभाल ली.
प्रशासन की देखरेख में मंडप
दीक्षांत मंडप में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार अतिथि, प्रतिभागी व अभिभावकों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. मंडप में प्रतिभागी व्यवस्था का पालन करते हुए मंच तक जायेंगे, वहां से निर्देशित दिशा से ही होते हुए वापस अपनी सीट पर पहुंचेंगे.
सीनेट, सिंडिकेट सदस्यों ने लिया गाउनत्नविश्वविद्यालय की घोषणा के मुताबिक शुक्रवार को सीनेट और सिंडिकेट सदस्यों ने गाउन प्राप्त किया. इनमें राज्यपाल के नामित सिंडिकेट सदस्य राजेश कुमार शुक्ल, अमिताभ सेनापति, ग्रेजुएट कॉलेज की प्राचार्या डॉ उषा शुक्ल व अन्यशामिल हैं.