जमशेदपुर: टाटा स्टील के कर्मचारी पुत्रों के लिए ट्रेड अप्रेंटिस की वैकेंसी निकाली गयी है. इस बार जमशेदपुर के अलावा वेस्ट बोकारो, नोवामुंडी, फेरो एलॉयज, बियरिंग डिवीजन समेत तमाम माइंस के लिए बहाली निकाली गयी है.
इस बहाली को लेकर आवेदन 18 जुलाई से 31 जुलाई तक कर्माचरी पुत्र दे सकते हैं. ट्रेड अप्रेंटिस की परीक्षा लिखित ली जायेगी और फिर दो से तीन साल तक की ट्रेनिंग देने के बाद उनको कंपनी में लिया जा सकता है. बहाली में टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट के अलावा हर एरिया के माइंस के कर्मचारियों के बच्चों को प्राथमिकता दी जायेगी. इएसएस कर्मचारियों के बच्चे भी आवेदन दे सकते हैं. सिर्फ बेटे या बेटी ही नहीं, बल्कि कर्मचारियों के दामाद व वधु आवेदन दे सकते हैं.
यह होगी प्रक्रिया
मैट्रिक पास होना अनिवार्य है. अंग्रेजी, साइंस व गणित में पास होना अनिवार्य है
उम्रसीमा : सामान्य वर्ग के लिए एक जुलाई 1994 से एक जुलाई 1998 के बीच जन्म होना चाहिए. एससी/एसटी के आवेदक के मामले में जन्मतिथि एक जुलाई 1993 से 1 जुलाई 1998 के बीच होना तय किया गया है.
रजिस्टर्ड रिलेशन के लिए उम्रसीमा एक जुलाई 1983 से एक जुलाई 1995 तय की गयी है.
स्टाइपेंड के तौर पर प्रथम वर्ष में 2700 रुपये प्रतिमाह, दूसरे साल 2800 रुपये प्रतिमाह और तीसरे साल में 2900 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे.
बहाली के लिए लिखित परीक्षा में सफल लोगों का इंटरव्यू भी लिया जायेगा.