10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेंस कांग्रेस व यूनियन विजयी, मिली मान्यता

जमशेदपुरः दक्षिण पूर्व रेलवे में रेल कर्मचारी यूनियन मान्यता चुनाव का नतीजा शुक्रवार शाम को घोषित हो गया. इसमें दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस व दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन क्रमश: पहले व दूसरे स्थान पर रहीं. इन दोनों यूनियनों को मान्यता मिल गयी है. सभी डिवीजन मिला कर वैध मतों की संख्या 65213 रही. […]

जमशेदपुरः दक्षिण पूर्व रेलवे में रेल कर्मचारी यूनियन मान्यता चुनाव का नतीजा शुक्रवार शाम को घोषित हो गया. इसमें दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस व दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन क्रमश: पहले व दूसरे स्थान पर रहीं. इन दोनों यूनियनों को मान्यता मिल गयी है.

सभी डिवीजन मिला कर वैध मतों की संख्या 65213 रही. इसमें दपूरे मेंस कांग्रेस को कुल 29932 वोट मिले. दूसरे स्थान पर रहनेवाली दपूरे मेंस यूनियन को 27536 वोट मिले.
तीसरे स्थान पर दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ रहा. उसे 4302 वोट मिले. चौथे स्थान पर दपूरे मेंस तृणमूल कांग्रेस रही. उसे 3443 वोट मिले. वर्ष 2007 में हुए दपू रेलवे यूनियन चुनाव में मेंस कांग्रेस को 45 फीसदी और मेंस यूनियन को 42 फीसदी वोट मिले थे. इस बार मेंस कांग्रेस के वोट में तीन फीसदी का इजाफा हुआ, तो मेंस यूनियन के वोट एक फीसदी घटे. रेलवे यूनियन की मान्यता को लेकर हुए चुनाव में मेंस कांग्रेस ने दूसरी बार सर्वाधिक वोट लाकर अपनी अजेय बढ़त जारी रखी. पूरे चुनाव में रेलकर्मियों के बीच मेंस कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केएस मूर्ति का जादू दिखा, तो कोर्ट के आदेश से नामांकन समाप्ति से एक दिन पूर्व मेंस यूनियन के प्रत्याशी बने अमजद अली को भी अच्छा रिसपॉंस मिला.
उल्लेखनीय है कि रेलवे में मान्यता हासिल करने के लिए न्यूनतम 30 फीसदी वोट के लिए यूनियनों को कम से कम 22702 वोटों की जरूरत थी. विभिन्न डिवीजनों में प्राप्त वोटों पर नजर डालें, तो दपूरे मेंस कांग्रेस को मुख्यालय में 2738. रांची में 1865, आद्रा में 6083, खड़गपुर ओपन लाइन में 9087, खड़गपुर वर्कशॉप में 3630 और चक्रधरपुर मंे 6529 वोट मिले. वहीं दपूरे मेंस यूनियन को मुख्यालय में 1897, रांची मंे 2086, आद्रा मंे 4524, खड़गपुर ओपन लाइन में 6541, खड़गपुर वर्कशॉप में 4156 और चक्रधरपुर में 8332 वोट मिले. नतीजों की जानकारी चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर व दपूरे के सीपीओ मनोज पांडेय ने मतगणना के उपरांत दी. उन्होंने बताया कि दपूरे मेंस कांग्रेस को करीब 45 फीसदी, दपूरे मेंस यूनियन को करीब 41 फीसदी दपूरे मजदूर संघ को 6.5 व दपूरे मेंस तृणमूल कांग्रेस को 5.20 फीसदी वोट मिले. उल्लेखनीय है कि गत 25 से 27 अप्रैल तक मतदान हुआ था. खड़गपुर वर्कशॉप में मतदान दो ही दिन यानी 25 व 26 अप्रैल को हुआ था. दपूरे के गार्डेनरीच स्थित मुख्यालय के बीएनआर ऑडिटोरियम में गार्डेनरीच मुख्यालय व कोयलाघाट कार्यालय के मतों की गणना हुई.

मत प्रतिशत
रेलवे मेंस कांग्रेस 45.32 फीसदी
रेलवे मेंस यूनियन 41.70 फीसदी
रेलवे मजदूर संघ 06.51 फीसदी
तृणमूल कांग्रेस 05.21 फीसदी

पिछले साल के मुकाबले
मेंस कांग्रेस के वोट में तीन फीसदी बढ़ोत्तरी
मेंस यूनियन के वोट में एक फीसदी की कटौती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें