जमशेदपुर: जिले में स्वास्थ्य विभाग प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह से फेल है. सिविल सजर्न के आदेश की खुलेआम अवहेलना की जा रही है. सिविल सजर्न डॉ जगतभूषण प्रसाद ने तीन माह में दो एएनएम सहित पांच कर्मचारियों के तबादला का आदेश जारी किया है.
लेकिन कोई कर्मचारी अपने वर्तमान प्रभार को सौंप कर तबादला किये गये स्थान पर जाने को तैयार नहीं है. इस अनुशासनहीनता के लिए कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई भी नहीं हो रही.
यह स्थिति तब है जब जब प्रशासनिक कार्य दुरुस्त करने के लिए स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर ने पूरे कोल्हान के स्वास्थ्य कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ हाल में जमशेदपुर में बैठक की थी.