– गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर 28 को निकलेगा नगर कीर्तन वरीय संवाददाता, जमशेदपुर28 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर टेल्को गुरुद्वारा से निकलने वाले नगर कीर्तन के मद्देनजर बुधवार को स्त्री सत्संग सभा की एक बैठक सेंट्रल कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रधान कमलजीत कौर ने की. उन्होंने सभा में शामिल विभिन्न शाखाओं के प्रधान को नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए आवंटित नंबर की जानकारी दी. बताया गया कि महिलाएं नगर कीर्तन में केसरी ओढ़नी तथा सफेद सूट-सलवार धारण कर शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि कुल 31 शाखाएं नगर कीर्तन में शामिल होंगी. इसमें साकची को 1, सुखमनी जत्था को 1बी, ह्यूमपाइप को 2, गम्हरिया को 3, बारीडीह को 4, टिनप्लेट को 5, बागबेड़ा को 6, टेल्को को 7, कदमा को 8, प्रकाशनगर को 9, इंद्रानगर को 10, आजादबस्ती को 11, बिरसानगर को 12, बर्मामाइंस को 13, संतकुटिया को 14, स्टेशन रोड को 15, मनीफिट को 16, आनंद बिहार को 17, नामदा बस्ती को 18, रिफ्यूजी कॉलोनी को 19, गौरी शंकर रोड को 20, सुंदरनगर को 21, कीताडीह को 22, मानगो को 23, बिष्टुपुर को 24, सीतारामडेरा को 25, सारजामदा को 26, रामदास भट्ठा को 27, गोलपहाडी को 28, टुइलाडुंगरी को 29, सोनारी को 30 तथा एग्रिको को 31 नंबर दिया गया. नौजवान सभा की बैठक आजसेंट्रल सिख नौजवान सभा की बैठक 25 दिसंबर को सीजीपीसी कार्यालय में बुलायी गयी है. यह जानकारी इंद्रजीत सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि बैठक में सभा के पदाधिकारियों को कंट्रोलिंग सेवा बांटी जायेगी.
Advertisement
स्त्री सत्संग सभा की बैठक में बंटी जिम्मेवारियां
– गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर 28 को निकलेगा नगर कीर्तन वरीय संवाददाता, जमशेदपुर28 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर टेल्को गुरुद्वारा से निकलने वाले नगर कीर्तन के मद्देनजर बुधवार को स्त्री सत्संग सभा की एक बैठक सेंट्रल कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रधान कमलजीत कौर ने की. उन्होंने सभा में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement