31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुस्को कर्मचारियों को मिला बकाया बोनस

-कर्मचारियों के बैंक खाते में गयी बोनस की 1.80 प्रतिशत राशि-19.30 प्रतिशत पर हुआ था बोनस समझौता-17.50 प्रतिशत का पूर्व में ही हो चुका था भुगतानसंवाददाता, जमशेदपुर जुस्को कर्मचारियों के बैंक खाते में बोनस की बकाया राशि भेज दी गयी है. पूर्व में बोनस समझौता 19.30 प्रतिशत पर हुआ था, जिसमें 17.50 प्रतिशत का भुगतान […]

-कर्मचारियों के बैंक खाते में गयी बोनस की 1.80 प्रतिशत राशि-19.30 प्रतिशत पर हुआ था बोनस समझौता-17.50 प्रतिशत का पूर्व में ही हो चुका था भुगतानसंवाददाता, जमशेदपुर जुस्को कर्मचारियों के बैंक खाते में बोनस की बकाया राशि भेज दी गयी है. पूर्व में बोनस समझौता 19.30 प्रतिशत पर हुआ था, जिसमें 17.50 प्रतिशत का भुगतान उस समय ही कर दिया गया था. बकाया राशि 1.80 प्रतिशत मंगलवार को कर्मचारियों के बैंक खाते में भेज दी गयी है. बोनस समझौते में यह जिक्र था कि 17.50 प्रतिशत के बाद टीबीइएम समेत अन्य पारामीटर के बाद आगे की राशि तय होगी. बाद में 19.30 प्रतिशत पर समझौता हुआ जिसका भुगतान दिसंबर मे होना था. टीबीइएम में जुस्को को 554 स्कोर मिला, जिसके आधार पर यह राशि बढ़ी. कर्मचारियों को नव वर्ष का तोहफा : रघुनाथजुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने कहा कि समझौते के अनुसार अच्छा बोनस मिला. कर्मचारियों को नव वर्ष, टुसू, संक्रांति की बधाई, जिसके लिए बोनस की राशि उनको मिल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें