– सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी किया समर्थन प्रमुख मांग * सिस्टम को फुलप्रूफ बनाया जाये, तब तक वर्सन टू को लागू न किया जाये* जे-वैट एक्ट के वर्सन वन के माध्यम से फिलहाल काम कराया जाये* जे-वैट कानून और ऑनलाइन सेवा के कानून अलग-अलग करने से हो रही परेशानी को दूर किया जाये* छुट्टी के दिन भी ऑनलाइन सेवाओं को दुरुस्त रखा जाये* नया कानून के लागू होने से कई व्यापारी डिफाल्टर हो गये हैं, क्योंकि सिस्टम अपग्रेड नहीं है. सबको राहत दी जायेवरीय संवाददाता, जमशेदपुर सेल्स टैक्स विभाग का नया सॉफ्टवेयर वर्सन टू के विरोध में शनिवार को विभाग में काम करने वाले कॉमर्शियल टैक्स अधिवक्ताओं ने पेन डाउन स्ट्राइक रखा. इस दौरान कॉमर्शियल टैक्स बार एसोसिएशन की ओर से हंगामा भी किया गया. वर्सन टू को तत्काल बंद करने और सारी व्यवस्था दुरुस्त करने के बाद नये वित्त वर्ष से इसे लागू करने की मांग की गयी. सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से इसका समर्थन किया गया. इस दौरान दोनों ने सेल्स टैक्स विभाग के संयुक्त आयुक्त रंजन सिन्हा को अलग-अलग अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. मालूम हो कि पूरे राज्य में नये सॉफ्टवेयर वर्सन टू का विरोध तेज हो गया है.संयुक्त आयुक्त का किया घेरावसिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स और कॉमर्शियल टैक्स बार एसोसिएशन ने सेल्स टैक्स विभाग के संयुक्त आयुक्त रंजन सिन्हा का घेराव किया. वहीं वर्सन टू की समस्याओं से संयुक्त आयुक्त को अवगत कराया. इस दौरान सिंहभूम चेंबर के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, भरत वसानी, महेश सोंथालिया सहित कॉमर्शियल टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएन गुप्ता, मानद सचिव केएल मित्तल समेत अन्य लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
कॉमर्शियल टैक्स अधिवक्ताओं ने किया पेन डाउन स्ट्राइक फोटो है दुबे जी 8
– सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी किया समर्थन प्रमुख मांग * सिस्टम को फुलप्रूफ बनाया जाये, तब तक वर्सन टू को लागू न किया जाये* जे-वैट एक्ट के वर्सन वन के माध्यम से फिलहाल काम कराया जाये* जे-वैट कानून और ऑनलाइन सेवा के कानून अलग-अलग करने से हो रही परेशानी को दूर किया जाये* […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement