29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार के लिए महिलाओं को किया प्रेरित फोटो ऋषि 2

– सोपोडेरा में कौशल विकास पर दो दिवसीय सेमिनार संपन्न संवाददाता, जमशेदपुरकेंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड और मध्य सारजामदा ग्राम पंचायत की ओर से कौशल विकास पर आयोजित दो दिवसीय सेमिनार शुक्रवार को संपन्न हुआ. सेमिनार में सोपोडेरा की 40 महिलाओं ने भाग लिया. समापन समारोह में उपस्थित जिला पार्षद राजकुमार सिंह ने कहा कि कार्य […]

– सोपोडेरा में कौशल विकास पर दो दिवसीय सेमिनार संपन्न संवाददाता, जमशेदपुरकेंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड और मध्य सारजामदा ग्राम पंचायत की ओर से कौशल विकास पर आयोजित दो दिवसीय सेमिनार शुक्रवार को संपन्न हुआ. सेमिनार में सोपोडेरा की 40 महिलाओं ने भाग लिया. समापन समारोह में उपस्थित जिला पार्षद राजकुमार सिंह ने कहा कि कार्य की जानकारी होने पर ही लोग रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. अच्छा वेतन पाने के लिए कौशल विकास बेहद जरूरी है. संस्था की ग्रामीण शिक्षिका अनु कर्मकार ने बताया कि सेमिनार में उपस्थित महिलाओं को सिलाई-बुनाई, रेडीमेड वस्त्र निर्माण, अगरबत्ती बनाना, जरी-बुटिक कार्य, बैग बनाना तथा खिलौना निर्माण पर अपने प्रोजेक्ट बनाकर वैकल्पिक रोजगार के लिए प्रेरित किया गया. इस दौरान पंचायत के मुखिया प्रकाश सांडिल और झारखंड सरकार के स्वच्छता एवं पेयजल विभाग की सुमी मुंडा ने संबोधित किया. कार्यक्रम के समापन पर सभी 40 प्रतिभागियों को 200 रुपये भत्ता के रूप में वितरित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण स्वयं सेविका सुमि केराई, प्रशिक्षिका आशा हेम्ब्रम, ग्रामीण स्वयं सेविका अनु कर्मकार, नंदनी कर्मकार, संगीता गागराई, अनिता गुडि़या, रोशनी मुंडा का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें