जमशेदपुर: यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसिल) की जादूगोड़ा स्थित खदानों को उपायुक्त अमिताभ कौशल ने खोलने की इजाजत दे दी है. शुक्रवार को उपायुक्त स्तर पर हुई समीक्षा बैठक में इसे मंजूरी दी गयी.
इसके बाद अब यूसिल कभी भी रजिस्ट्री कराकर तत्काल खदान खोल सकता है. यूसिल की खदानों का लीज रिन्युअल कर दिया गया है. गौरतलब हो कि जिला खनन पदाधिकारी रत्नेश कुमार सिन्हा ने सितंबर में राज्य सरकार के उपसचिव आनंद मोहन ठाकुर के पत्र के आलोक में खदानों को बंद कर दिया था. खान मंत्रलय (भारत सरकार) ने खनिज रियायत नियमावली 1960 के 24 ए (6) में किये गये संशोधन के आलोक में सेकेंड व सब्सीक्यूएंट रिन्युअल (बाद में नवीकृत) में डिम्ड एक्सटेंशन पर चल रहे खनन कार्य पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी गयी थी. यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की स्थापना से ही जादूगोड़ा में उत्खनन चल रहा है. यह पहली खदान है, जिससे देश यूरेनियम के क्षेत्र में काफी मजबूत हुआ.
सितंबर में इसे भी बंद कर दिया गया था. बताया जाता है कि यूसिल की जादूगोड़ा माइंस अंतर्गत इचड़ा, मेचुआ, भाटिन, तिलाईताड़ मौजा में करीब 1312.62 एकड़ में यूरेनियम व उसके एसोसिएट्स उत्खनन के लिए 16 अक्तूबर, 1967 से 20 साल के लिए लाइसेंस दिया गया. 1987 में पहला रिन्युअल 20 साल के लिए के लिए किया गया, लेकिन सेकेंड रिन्युअल नहीं कराया गया था. सात साल से उत्खनन डिम्ड रिन्यूअल पर चल रहा था. इसके बाद दोनों रिन्यूअल बाकी रह गया था. लिहाजा, अब एक साथ दोनों का नवीकरण कर दिया गया. अब 2027 तक के लिए लीज नवीकरण किया गया है.