जमशेदपुर: चार दिन पहले ही जमशेदपुर आयकर आयुक्त के पद पर पदस्थापित किये गये ब्रजेश कुमार सिंह को फिर से आयकर आयुक्त अपील बना दिया गया है. उनकी जगह यहां का आयकर आयुक्त के पद पर वीर बिरसा एक्का को पदस्थापित किया गया है.
इससे पहले अधिसूचना के मुताबिक, वीर बिरसा एक्का को आयकर आयुक्त अपील बनाया गया था. आयकर आयुक्त अपील ब्रजेश कुमार सिंह को जमशेदपुर का आयकर आयुक्त बनाया गया था. यहां के आयकर आयुक्त आनंद खलखो का तबादला हजारीबाग कर दिया गया था.
वे वहां योगदान दे चुके हैं. आनंद खलखो से ब्रजेश कुमार सिंह ने बुधवार को ही प्रभार लिया था. अब उनका पदस्थापन वापस हो गया है, जिसको लेकर आयकर विभाग में चर्चा का बाजार गर्म है. नये आयकर आयुक्त के तौर पर वीर बिरसा एक्का मंगलवार को प्रभार ले सकते हैं.