लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कोल्हान विश्वविद्यालय में अगले शैक्षणिक सत्र 2015-16 से दूरस्थ शिक्षा (डिस्टेंस एजुकेशन) की शुरुआत होगी. विश्वविद्यालय स्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. विश्वविद्यालय को इस मद में चार वर्ष पूर्व 10 लाख रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ था. राज्य मानव संसाधन विकास विभाग (एचआरडी) में पिछले 27 नवंबर को आयोजित बैठक में इस पर चर्चा हुई थी. उसके बाद विश्वविद्यालय में डिस्टेंस एजुकेशन शुरू करने की कवायद तेज कर दी गयी है.बायलॉज तैयारविश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि डिस्टेंस एजुकेशन के लिए बायलॉज तैयार कर एचआरडी भेजा जा चुका है. यूजीसी की गाइडलाइन व रेग्यूलेशन का अध्ययन किया जा रहा है. डिस्टेंस एजुकेशन के लिए यूजीसी ने हाल ही में नयी गाइडलाइन व रेग्यूलेशन जारी किया है. कोट डिस्टेंस एजुकेशन के लिए विश्वविद्यालय द्वारा बायलॉज तैयार कर पहले ही एचआरडी को भेजा जा चुका है. पूर्व में इसकी कितनी तैयारी की गयी है अधीनस्थ अधिकारियों से इसकी जानकारी मांगी है. इसके लिए यूजीसी का नया रेग्यूलेशन भी आया है. उसका अध्ययन किया जा रहा है. यथासंभव अगले सत्र से विश्वविद्यालय में डिस्टेंस एजुकेशन शुरू किया जायेगा.-डॉ आरपीपी सिंह, कुलपति, कोल्हान विश्वविद्यालय
Advertisement
केयू : अगले सत्र से डिस्टेंस एजुकेशन शुरू
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कोल्हान विश्वविद्यालय में अगले शैक्षणिक सत्र 2015-16 से दूरस्थ शिक्षा (डिस्टेंस एजुकेशन) की शुरुआत होगी. विश्वविद्यालय स्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. विश्वविद्यालय को इस मद में चार वर्ष पूर्व 10 लाख रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ था. राज्य मानव संसाधन विकास विभाग (एचआरडी) में पिछले 27 नवंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement