लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरलेदर जैकेट तो सभी को पसंद होती है, खासकर जवां दिलों के लिए तो ये धड़कन की तरह से है. ये हंक लुक तो देता ही है साथ ही सेफ्टी भी प्रोवाइड करता है. पर लेदर जैकेट्स को लेकर हमेशा से ही एक प्राब्लम रही हैं और वो है कलर्स की. अब तक तो आपने केवल ब्लैक, ब्राउन और कॉफी कलर की लेदर जैकेट्स देखी होंगी पर इस बार मार्केट में आई हैं कलरफुल लेदर जैकेट्स. इन जैकेट्स में फुल लेंथ की सेंट्रल चेन दी गई है. और इन जैकेट्स को कुर्ता कॉलर के साथ बनाया गया है जो इन्हें एडवांस लुक देता है. इसके अलावा इन्हें बनाने के लिए काफी सॉफ्ट लेदर को यूज किया गया है जो स्किन फ्रैंडली तो है ही साथ ही आपको काफी कम्फर्ट प्रोवाइड करता है. मार्केट में ये लेदर जैकेट्स कई तरह के रंगों में अवेलेबल हैं1 जिन्हें आप किसी भी तरह की, किसी भी डिजाइन की और किसी भी रंग की टी शर्ट के साथ मैच कर सकते हैं. इन लेदर जैकेट्स को अगर एंकल लेंथ बूट्स के साथ पहना जाये तो ये और भी अच्छा लुक देते हैं. वैसे तो ये जैकेट डेनिम के साथ भी पहने जा सकते हैं पर अगर आप इन्हें नैरो फिटिंग की डेनिम्स के साथ पहने तो ये ज्यादा बेहतर लुक देंगी.प्राइस – 3200 रुपयेखासियत – सॉफ्ट लेदर, कुर्ता कॉलर, फुल लेंथ सेंट्रल चेन, कलरफुल
BREAKING NEWS
Advertisement
फैशन एप्स – लेदर टच जैकेट असंपादित
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरलेदर जैकेट तो सभी को पसंद होती है, खासकर जवां दिलों के लिए तो ये धड़कन की तरह से है. ये हंक लुक तो देता ही है साथ ही सेफ्टी भी प्रोवाइड करता है. पर लेदर जैकेट्स को लेकर हमेशा से ही एक प्राब्लम रही हैं और वो है कलर्स की. अब तक तो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement