जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह के आवासीय कार्यालय में हुई बुधवारी बैठक में बिष्टुपुर क्लब हाउस का मुद्दा जोरशोर से उठाया गया. इसमें बुकिंग के बढ़ाये गये रेट और अन्य सारे रेट को कम करने तथा इसकी पुनर्समीक्षा की मांग की गयी.
कमेटी मेंबरों ने क्लब हाउस के अध्यक्ष प्रवीण पांडेय को हटाने की मांग की. कमेटी मेंबरों ने कमेटी मेंबर राजू महतो के साथ र्दुव्यवहार का मामला उठाया. अध्यक्ष ने पूरे मसले को देखने का आश्वासन दिया है.
क्लब हाउस की राजनीति बंद करें यूनियन : गुलाम
टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व उपाध्यक्ष गुलाम मोइनुद्दीन ने कहा कि क्लब हाउस की राजनीति में ही यूनियन के अध्यक्ष उलङो हुए है. ग्रेड रिवीजन, अंतरिम समझौता, विभागों के आइबी, सीएमजी जैसे मुद्दे है इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही है.