टाटा-चाईबासा मेमू 24 से 26 तक और चाईबासा-टाटा मेमू 25 से 27 तक रहेगी रद्द
राउरकेला, बादामपहाड़, गुवा, बरकाकाना व हटिया के यात्री होंगे परेशान
रेलवे ने पैसेंजर व मेमू ट्रेनों को रद्द करने के पीछे तकनीकी कारण बताया, यात्रियों से वैकल्पिक व्यवस्था का किया आग्रह
Jamshedpur News :
दक्षिण पूर्व रेलवे ने तकनीकी कारणों से 24 से 27 नवंबर तक 19 पैसेंजर व मेमू ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा कर दी है. रेलवे ने टाटानगर से राउरकेला, बादामपहाड़, गुवा, बरकाकाना और हटिया तक चलने वाली अधिकांश पैसेंजर व मेमू ट्रेनों के परिचालन को स्थगित करने का फैसला किया है. रेलवे ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी. मेमू ट्रेनों के रद्द होने से इससे रोजाना सफर करने वाले ऑफिस के कर्मचारी, विद्यार्थी और मजदूरी करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. जगन्नाथपुर-पुरुलिया–जगन्नाथपुर मेमू सेवा भी तीन दिनों तक बंद रहेगी.ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
रेलवे द्वारा रद्द की गयी ट्रेनों में राउरकेला-टाटानगर-राउरकेला मेमू (68044-68043) ट्रेन 25, 26 व 27 नवंबर को रद्द रहेगी. टाटा-बदामपहाड़-टाटा मेमू (68133-68134) ट्रेन 25, 26 और 27 नवंबर को रद्द रहेगी. टाटा-बदामपहाड़-टाटा मेमू (68135-68136) ट्रेन 25 व 26 नवंबर को रद्द रहेगी. टाटा-बदामपहाड़-टाटा मेमू (68129-68130) 25, 26 व 27 नवंबर को रद्द रहेगी. टाटा-गुवा-टाटा (68003-68004) 25 व 26 नवंबर को रद्द रहेगी. चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू ( 68025-68026) ट्रेन 25 व 26 नवंबर को रद्द रहेगी. राउररेकला-झारसुगुड़ा मेमू (68029-68030) ट्रेन 25, 26 व 27 नवंबर को रद्द रहेगी. झारसुगुड़ा-संबलपुर मेमू (68033-68034) ट्रेन 25, 26 व 27 नवंबर को रद्द रहेगी. टाटा-बरौनी मेमू (68125-68126) ट्रेन 25, 26 व 27 नवंबर को रद्द रहेगी. टाटा-बरकाकाना मेमू (68085-68086) ट्रेन 25, 26 व 27 नवंबर को रद्द रहेगी. चाकुलिया-टाटा मेमू (68127-68128) ट्रेन 26 व 27 नवंबर को रद्द रहेगी. टाटा-चाईबासा मेमू (68137) ट्रेन 24, 25 व 26 नवंबर को रद्द रहेगी. चाईबासा-टाटा मेमू (68138) ट्रेन 25, 26 व 27 नवंबर को रद्द रहेगी. बिरमित्रापुर-बरसुन-बिरमित्रापुर पैसेंजर (58151-58152) ट्रेन 25 व 26 नवंबर को रद्द रहेगी. हटिया-राउरकेला पैसेंजर (58659) ट्रेन 25 व 26 को रद्द रहेगी. राउरकेला-हटिया पैसेंजर (58660) ट्रेन 26 व 27 नवंबर को रद्द रहेगी. टाटा-हटिया मेमू (68035) ट्रेन 26 व 27 नवंबर को रद्द रहेगी. हटिया-टाटा मेमू (68036) ट्रेन 25 व 26 नवंबर को रद्द रहेगी. झाड़ग्राम-पुरुलिया पैसेंजर ( 68023-68024) ट्रेन 25, 26 व 27 नवंबर को रद्द रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

