लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर श्याम महोत्सव पर सोनारी बाल विहार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर से श्याम बाबा दरबार को गाजा-बाजा एवं विजय पताका सहित 301 निशान लेकर श्याम भक्तों ने श्याम बाबा की झांकी निकाली . शोभा यात्रा के पूर्व श्याम सेवा संघ के सदस्य, गजानंद भालोटिया तथा अन्य श्याम भक्तों ने बाबा की पूजा-अर्चना की. इसके बाद शोभा यात्रा निकाली गयी, जो सोनारी के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए आयोजन स्थल राम मंदिर मैदान पहुंचा. वहां सभी निशानधारी को बाबा का प्रसाद वितरित किया गया. शोभायात्रा में हजारों भक्तों ने भाग लिया. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में रात आठ बजे श्याम सेवा संघ के सदस्य एवं राजकुमार मित्तल के द्वारा बाबा की ज्योति प्रज्वलित कर भजन संध्या का शुभारंभ किया गया. भजन संध्या का प्रारंभ स्थानीय कलाकार महावीर अग्रवाल तथा मनोज पारिख ने किया. इसके उपरांत खलीलाबाद से आमंत्रित कलाकार हर महेन्द्र सिंह रोमी एवं उनकी पार्टी ने बाबा के चरणों में भजन पुष्प अर्पित किया. कार्यक्रम के अंत में महाआरती के उपरांत हजारों श्याम भक्तों के बीच छप्पन भोग का वितरण किया गया. महोत्सव का आयोजन श्री श्याम सेवा संघ, सोनारी जमशेदपुर के द्वारा किया गया था.महोत्सव के मुख्य आकर्षण- श्याम दरबार सहित विशाल शोभा यात्रा- बाबा का अलौकिक शृंगार- अखंड ज्योत- छप्पन भोगइन्होंने किया सहयोगअशोक दीवान,अमित अग्रवाल, जीतेन्द्र साबू, राकेश अग्रवाल, संदीप मित्तल, समीर दीवान, श्याम अग्रवाल, विकेश दीवान, रूपेश अग्रवाल सहित अन्य श्याम भक्त.
लेटेस्ट वीडियो
सोनारी में 301 निशान लेकर श्याम भक्तों ने निकाली श्याम बाबा की झांकी
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर श्याम महोत्सव पर सोनारी बाल विहार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर से श्याम बाबा दरबार को गाजा-बाजा एवं विजय पताका सहित 301 निशान लेकर श्याम भक्तों ने श्याम बाबा की झांकी निकाली . शोभा यात्रा के पूर्व श्याम सेवा संघ के सदस्य, गजानंद भालोटिया तथा अन्य श्याम भक्तों ने बाबा की पूजा-अर्चना की. इसके […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
