12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुलमोहर स्कूल ने पूरे किये 60 साल

फोटो दूबे जी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर गुलमोहर हाइस्कूल ने अपनी स्थापना के 60 साल पूरे कर लिये हैं. इस उपलक्ष्य में स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जेम फाउंडेशन की ट्रस्टी रुचि नरेंद्रन उपस्थित थी. उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में लेखिका रीता भिमानी व […]

फोटो दूबे जी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर गुलमोहर हाइस्कूल ने अपनी स्थापना के 60 साल पूरे कर लिये हैं. इस उपलक्ष्य में स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जेम फाउंडेशन की ट्रस्टी रुचि नरेंद्रन उपस्थित थी. उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में लेखिका रीता भिमानी व झिलमिल मुखर्जी उपस्थित थीं. पुस्तक तैयार में 20 स्कूलों की भागीदारीअतिथियों ने संयुक्त रूप से ब्राडेड टेल्स नाम की पुस्तक का विमोचन किया. पुस्तक में स्कूल से जुड़ी यादें रखी गयी हैं. इसमें कई मोटिवेशनल स्टोरी भी शामिल हैं. भले ही यह किताब गुलमोहर स्कूल की है लेकिन इसे तैयार करने में शहर के 20 स्कूलों के करीब 50 स्टूडेंट्स ने भूमिका निभायी. कार्यक्रम के दौरान किताब तैयार करने में भूमिका निभाने वाले स्कूलों के प्रिंसिपलों को भी सम्मानित किया गया. शिक्षा ऐसी जो अच्छा नागरिक बनायेमौके पर रुचि नरेंद्रन ने कहा कि शिक्षा ऐेसी होनी चाहिए जिससे एक अच्छा स्टूडेंट के साथ-साथ अच्छा नागरिक भी तैयार हो. स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता सिन्हा ने कहा कि 60 साल की अवधि में कई खट्टी-मीठी यादें जुड़ी हैं. उन्होंने स्कूल को इस मुकाम तक पहुंचाने में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से शामिल सभी लोगों को धन्यवाद दिया. मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें