19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबुज समाज का नाट्य उत्सव (फोटो दूबेजी)

मुन्नी ओ सात चौकीदार व पंचलाइट का मंचनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसबुज कल्याण संघ की ओर से आयोजित नाट्य उत्सव में रविवार को विजय मंच पर दो नाटकों का मंचन हुआ. रांची के मजलिस ग्रुप द्वारा मुन्नी ओ सात चौकीदार और कोलकाता के रंगशिल्पी द्वारा पंचलाइट की प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुबज […]

मुन्नी ओ सात चौकीदार व पंचलाइट का मंचनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसबुज कल्याण संघ की ओर से आयोजित नाट्य उत्सव में रविवार को विजय मंच पर दो नाटकों का मंचन हुआ. रांची के मजलिस ग्रुप द्वारा मुन्नी ओ सात चौकीदार और कोलकाता के रंगशिल्पी द्वारा पंचलाइट की प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुबज कल्याण संघ के अध्यक्ष रंजीत धर, समीर होर, अमिताभ रॉय, अचिंतम गुप्त, मिथलेश घोष, अमित बोस, सरोज राय, एस गुहा, जयंत राय चौधरी आदि का योगदान रहा. नाट्य ग्रुप – मजलिस, रांची ड्रामा – मुन्नी ओ सात चौकीदारनिर्देशन- नीमू भौमिक कहानी सारांश – उद्योगपति धिरीकांता घोष का हर चुनाव के समय अपहरण हो जाता है. सो तीसरे चुनाव के समय वह इसको लेकर काफी चिंतित रहता है. उनकी पत्नी सुनंदा जो खुद एक राजनीतिक है वह पति की सुरक्षा के लिए सब कुछ दांव पर लगा देती है. लेकिन वह चुनाव हार जाती है. उसे सुरक्षाकर्मी वापस करने पड़ते हैं. इस बीच चुनाव तक धिरीकांता अपने सीनियर स्टाफ के घर रहने का निर्णय लेता है. उनकी सुरक्षा के लिए सात चौकीदार रखे जाते हैं. यहां से कहानी आगे बढ़ती है. नाट्य ग्रुप – रंगशिल्पी, कोलकाताड्रामा- पंचलाइटनिर्देशन- पलबन बसुकहानी सारांश- एक गांव में महतो परिवार के लोग काफी परिश्रम कर पैसा जमा कर पंचलाइट लाते हैं. लेकिन उसे जलाना किसी को नहीं आता. उसी गांव का एक लड़का गोधना जिसे गांव से निष्कासित कर दिया गया था, को जलाने की तकनीक आती है. बाद में गांव के सभी लोगों की सहमति से उसे वापस बुलाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें