29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईचागढ़ : एक माह से मध्याह्न भोजन से वंचित हैं जोजोडीह विद्यालय के बच्चे

फोटो: 16 चांडिल 1- विद्यालय भवन जोजोडीह़दिलीप कुमार, चांडिलईचागढ़ प्रखंड के नदीसाई पंचायत के अंतर्गत गांव जोजोडीह स्थित नव प्राथमिक विद्यालय के बच्चे एक माह से सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मध्याह्न भोजन की सुविधा से वंचित हैं़ विद्यालय में राशि के अभाव में 15 अक्तूबर से मध्याह्न भोजन बंद है़ इस बावत पूछे जाने पर […]

फोटो: 16 चांडिल 1- विद्यालय भवन जोजोडीह़दिलीप कुमार, चांडिलईचागढ़ प्रखंड के नदीसाई पंचायत के अंतर्गत गांव जोजोडीह स्थित नव प्राथमिक विद्यालय के बच्चे एक माह से सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मध्याह्न भोजन की सुविधा से वंचित हैं़ विद्यालय में राशि के अभाव में 15 अक्तूबर से मध्याह्न भोजन बंद है़ इस बावत पूछे जाने पर ईचागढ़ के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने बताया कि जोजोडीह में मध्याह्न भोजन बंद रहने की जानकारी उन्हें नहीं है़ उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी लेकर वे आगे की कार्रवाई करेंगे़ जानकारी के अनुसार ईचागढ़ प्रखंड जोजोडीह स्थित नव प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक की पढाई होती है़ विद्यालय में कुल 68 बच्चे हैं़ विद्यालय में एक शिक्षक कालीनाथ माझी और एक शिक्षिका सुशीला कांडीर पदस्थापित हैं़ शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन की राशि नहीं रहने की जानकारी बीपीओ मुकेश गुप्ता को लिखित रूप से दी गयी है़ एक माह गुजर जाने के बाद भी महत्वाकांक्षी मध्याह्न भोजन के लिए विद्यालय को राशि उपलब्ध नहीं कराया गया है़ विद्यालय में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे इस योजना से वंचित है़ एक कार्यालय व दो कमरों वाले इस विद्यालय में न तो कीचन शेड है और न ही बच्चों के लिए शौचालय़ विद्यालय का चापाकल भी विगत दो माह से खराब पड़ा है़ बताया जाता है कि जोजोडीह में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है, जिसके कारण विद्यालय में मध्याह्न भोजन खाने के लिए नामांकित से अधिक बच्चे भी पहुंच जाते हैं. शिक्षकों ने बताया कि 68 विद्यार्थी वाले इस विद्यालय को 35 बच्चों का ही राशि दिया जाता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें