कैरियर टिप्स लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरइन दिनों युवाओं पर बस तीन तरीके के एग्जाम्स का भूत सवार है. बैंक, सिविल सर्विसेज और रेलवे. और इसका सबसे बड़ा कारण है कि ये तीनों ही गवर्नमेंट सर्विसेज के एग्जाम हैं और तीनों में ही सैलरी स्ट्रक्चर तो अच्छा है ही साथ तीनों में जॉब सिक्योरिटी भी है. जहां तक बात है रेलवे के एग्जाम्स की तो रेलवे में दो लेवल के एग्जाम्स होते हैं. एक तो प्लस 2 लेवल के एग्जाम्स होते हैं जो क्लेरिकल ग्रेड के होते हैं और दूसरे ग्रेजुएशन लेवल के एग्जाम जो ऑफीसर्स ग्रेड के होते हैं. और इन दिनों दोनों ही लेवल के एग्जाम्स में स्टूडेंट्स का काफी इंटरेस्ट है. प्लस 2 लेवल के रेलवे के एग्जाम में मैथ्स, जनरल इंग्लिश, रीजनिंग और जीके विद करेंट अफेयर्स आती है. पर आपको सबसे ज्यादा ध्यान जीके विद करेंट अफेयर्स और रीजनिंग पर देना होता है, क्योंकि सबसे ज्यादा इन्हीं दोनों टॉपिक्स पर क्वेश्चंस होते हैं. अलग-अलग बोर्ड में अलग-अलग तरह का क्वेश्चन पेपर पैटर्न होता है. जैसे, किसी पेपर में 100 में से 40 नंबर की रीजनिंग, 30 नंबर की जीएस और 30 नंबर में अदर टॉपिक के क्वेश्चन आते हैं तो किसी बोर्ड के एग्जाम में 100 में से 50 नंबर में जीके एंड करेंट अफेयर्स, 25 नंबर में रीजनिंग और 25 में अदर क्वेश्चंस आते हैं. कुल मिलाकर कहें तो सबसे ज्यादा पार्ट रीजनिंग और जीके विद करेंट अफेयर्स का ही होता है. रीजनिंग को तैयार करने के लिए आरएस अग्रवाल की बुक सबसे परफेक्ट है और जीके व करेंट अफेयर्स को इम्प्रूव करने के लिए आप डेली न्यूज पेपर पढ़ने की हैबिट को बढ़ाएं. नाम : अमर कुमार सिंहसब्जेक्ट एक्सपर्ट
BREAKING NEWS
Advertisement
12वीं के बाद खुल जाते हैं रेलवे के रास्ते
कैरियर टिप्स लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरइन दिनों युवाओं पर बस तीन तरीके के एग्जाम्स का भूत सवार है. बैंक, सिविल सर्विसेज और रेलवे. और इसका सबसे बड़ा कारण है कि ये तीनों ही गवर्नमेंट सर्विसेज के एग्जाम हैं और तीनों में ही सैलरी स्ट्रक्चर तो अच्छा है ही साथ तीनों में जॉब सिक्योरिटी भी है. जहां तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement