12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुसलिम रहनुमाम तालिमी कांफ्रेंस नौ को (हैरी 8-9)

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुररविवार को रानीकूदर स्थित बसेरा कॉम्प्लेक्स में झारखंड मुसलिम महाज की इस्तकबालिया व दुआइया तकरीब में मौलाना हाजी फैज रब्बानी का स्वागत किया गया. मौलाना हाजी मुख्तार ने तिलावत- ए- कलाम पाक से मजलिस का आगाज किया. महाज के सदर हसन रिजवी (पूर्व विधायक) ने फैज की खिदमत की सराहना की. उन्हें नेक […]

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुररविवार को रानीकूदर स्थित बसेरा कॉम्प्लेक्स में झारखंड मुसलिम महाज की इस्तकबालिया व दुआइया तकरीब में मौलाना हाजी फैज रब्बानी का स्वागत किया गया. मौलाना हाजी मुख्तार ने तिलावत- ए- कलाम पाक से मजलिस का आगाज किया. महाज के सदर हसन रिजवी (पूर्व विधायक) ने फैज की खिदमत की सराहना की. उन्हें नेक दिल इनसान बताया. हसन रिजवी ने मुसलिम रहनुमाम तालिमी कांफ्रेंस 9 दिसंबर को आयोजित करने की घोषणा की. उन्होंने झारखंड में तालिमी चिराग रौशन करनेवाले अल्लामा अरशदुल कादरी के नाम से अकलियती यूनिवर्सिटी के कयाम का एलान किया. सियासी रहनुमाई पर उन्होंने कहा कि मुसलमानों को नफरत की नहीं, मोहब्बत की सियासत करनी चाहिए ताकि फिरकापरस्ती का खुद ब खुद खात्मा हो जाये. अलहाज मंजर इमाम ने मौलाना फैज को साफा-टोपी पहनाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर अलहाज गुलाम अली, हसन अख्तर, बरकतुल्लाह, अतीकर रहमान, शमीम अख्तर, मोहम्मद अमजद, अफसर इमाम, खुर्शीद अहमद, आफताब आलम सिद्दिकी, बाबू, मोहम्मद शहनवाज, मोहम्मद आलम, मौलान अब्दुर रशीद, मौलाना शौकत अली ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel