20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शनिचरा की छाया, दूसरे दिन किसी ने नहीं किया नामांकन

– दल तय नहीं लेकिन चंपई के पुत्र ने खरीदा नामांकन फॉर्मवरीय संवाददाता, जमशेदपुरविधानसभा चुनाव के लिए दूसरे दिन शनिवार को किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया, लेकिन पोटका से पांच, जमशेदपुर पश्चिम से एक, पूर्वी से दो तथा जुगसलाई से चार लोगों ने नामांकन परचा (फॉर्म) खरीदा. नामांकन परचा खरीदने वालों में पोटका […]

– दल तय नहीं लेकिन चंपई के पुत्र ने खरीदा नामांकन फॉर्मवरीय संवाददाता, जमशेदपुरविधानसभा चुनाव के लिए दूसरे दिन शनिवार को किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया, लेकिन पोटका से पांच, जमशेदपुर पश्चिम से एक, पूर्वी से दो तथा जुगसलाई से चार लोगों ने नामांकन परचा (फॉर्म) खरीदा. नामांकन परचा खरीदने वालों में पोटका की कांग्रेस प्रत्याशी दुखनी मायी सरदार, परिवहन एवं आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन, जुगसलाई से झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी समेत कुल 12 लोग शामिल हैं. बाबू लाल सोरेन ने परचा खरीदने के दौरान रजिस्टर में किसी भी दल का उल्लेख नहीं किया है. परचा खरीदने वालों के नाम इस प्रकार हैं.पोटका नाम-दलदीपाली सरदार- निर्दलीयअटल टोप्णो-निर्दलीयबाबूलाल सोरेन- तय नहींगणेश टुडू- अखिल भारतीय झारखंड पार्टीदुखनी मायी सरदार- कांग्रेस————————जमशेदपुर पूर्वीनाम-दल रंजीत दास-हिंदू महासभाभागीरथ रविदास -अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया————————–पश्चिम जमशेदपुरनाम- दलभोला दास- अखिल भारतीय हिंदू महासभा————————–जुगसलाईनाम-दलदेबू लाल सहिस-जय भारत समानता पार्टीआनंद मुखी- अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडियामंगल कालिंदी- झामुमोभास्कर मुखी- निर्दलीय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें