– जमशेदपुर पूर्वी, घाटशिला व बहरागोड़ा विस की टिकट का फाइनल नहीं.- कल जारी होगी बचे हुए सभी विधानसभाओं के प्रत्याशियों की अंतिम सूची.वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकांग्रेस पार्टी ने बुधवार की दोपहर तीन बजे पोटका से दुखनी माई सरदार, जुगसलाई से रमाकांत करुवा और सिल्ली से राकेश किरण को टिकट देने के बाद शाम छह बजे हाइकमान ने जुगसलाई व सिल्ली विधानसभा सीट पर नये सिरे से समीक्षा कर टिकट फाइनल करने की बात कही. ज्ञात हो कि कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को 16 प्रत्याशियों की सूची जारी की. जिले में जुगसलाई समेत जमशेदपुर पूर्वी, घाटशिला व बहरागोड़ा से फिर प्रत्याशी का चयन नहीं हो पाया. सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां समेत अन्य का नाम जुगसलाई विधानसभा के लिए चर्चा के बाद फाइनल होगा. जमशेदपुर पूर्वी से आनंद बिहारी दूबे, नट्टू झा,अजय सिंह, अशोक चौधरी, राजेश शुक्ला, भरत सिंह, राकेश्वर पांडेय, राकेश तिवारी, बलदेव सिंह,देविका सिंह के नामों पर नये सिरे से समीक्षा की जायेगी. बहरागोड़ा से काबू दत्ता, मनोज यादव, अरुण यादव पर चर्चा की जायेगी. घाटशिला के लिए सांसद बलमुचु को अधिकृत कर दिया गया है, लेकिन उक्त सीट पर बलमुचु की पुत्री या पत्नी लड़ेगी. यह बुधवार शाम तक फाइनल नहीं हो पाया था.
BREAKING NEWS
Advertisement
कांग्रेस. दुखनीमाइ और रमाकांत टिकट देने के तीन घंटे बाद वापस!
– जमशेदपुर पूर्वी, घाटशिला व बहरागोड़ा विस की टिकट का फाइनल नहीं.- कल जारी होगी बचे हुए सभी विधानसभाओं के प्रत्याशियों की अंतिम सूची.वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकांग्रेस पार्टी ने बुधवार की दोपहर तीन बजे पोटका से दुखनी माई सरदार, जुगसलाई से रमाकांत करुवा और सिल्ली से राकेश किरण को टिकट देने के बाद शाम छह बजे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement