13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काहे छेड़, छेड़ मोहे…(फोटो ऋषि)

स्टेप का वार्षिक उत्सव लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरभारतीय संस्कृति में नृत्य का अहम स्थान है. इस कला से जुड़ने का अर्थ है कि हम अपनी संस्कृति से जुड़ रहे है. उक्त बातें समाजसेवी सह मुख्य अतिथि वंदना माथुर ने स्टेप ( स्कूल ऑफ डांस) के चौथा वार्षिक उत्सव स्पार्कल-2014 में कही. बिष्टुपुर स्थित मिलानी के मंच पर […]

स्टेप का वार्षिक उत्सव लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरभारतीय संस्कृति में नृत्य का अहम स्थान है. इस कला से जुड़ने का अर्थ है कि हम अपनी संस्कृति से जुड़ रहे है. उक्त बातें समाजसेवी सह मुख्य अतिथि वंदना माथुर ने स्टेप ( स्कूल ऑफ डांस) के चौथा वार्षिक उत्सव स्पार्कल-2014 में कही. बिष्टुपुर स्थित मिलानी के मंच पर स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. विशिष्ट अतिथि ललीता सरीन ने कहा कि शिक्षा के साथ बच्चों को कला से जोड़ने पर उनका सर्वांगीण विकास होता है. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के अलावा डॉ नारायण गौतम, वीणापानी महतो, पिंकी मेघा ने किया. कार्यक्रम में शिव स्तुति, सेनोरिटा, काहे छेड़ छेड़ मोहे.., हिप हॉप, वंदे मातरम गीत पर स्कूल के बच्चों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गयी. स्वागत भाषण संस्था के अध्यक्ष डॉ वीणापानी महतो दिया. मंच का संचालन उदय चंद्रवंशी ने किया. कार्यक्रम में बच्चों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न भी दिये गये. आयोजन में संस्था की निर्देशिका मिनाक्षी डे, सचिव शुभलक्ष्मी पांडेय और अमित पात्रो का योगदान रहा. धन्यवाद ज्ञापन राकेश पांडेय ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें