जमशेदपुर: सिविल सजर्न डॉ जगतभूषण प्रसाद ने स्वास्थ्य विभाग से नयी वैक्सीन वैन मंगायी है, जिसकी कीमत लगभग आठ लाख रुपये है. वहीं, पहले से उपलब्ध वैक्सीन वैन का इस्तेमाल नहीं हो रही है. मरम्मत के अभाव में बेकार पड़ी यह वैन पुराने सिविल सजर्न ऑफिस की शोभा बढ़ा रही है.
सिविल सजर्न ऑफिस के कर्मचारियों के अनुसार समय पर मोबिल चेंज नहीं होने के कारण वैन का इंजन सीज हो गया है.
उसे ठीक कराने में 20-25 हजार रुपये खर्च होंगे. साथ ही, टायर टय़ूब भी खराब हो गया है. इसे ठीक कराया जा सकता है, लेकिन विभाग के ध्यान नहीं देने के कारण लाखों की वैन बरबाद हो गयी.