31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘विचित्रानुष्ठान’ कार्यक्रम ने दर्शकों का मोहा

फोटो हैप्रतिनिधि, नीमडीहशहीद स्मारक समिति सिरुम द्वारा उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर का झंकार झिलिमिली डांस ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किये गये विचित्रानुष्ठान कार्यक्रम ने दर्शकों को मोहित किया. उक्त कार्यक्रम पश्चिम बंगाल में विगत दस वर्ष से चल रहा है. लेकिन झारखंड के लिए नया कार्यक्रम है. इस दौरान कलाकारों […]

फोटो हैप्रतिनिधि, नीमडीहशहीद स्मारक समिति सिरुम द्वारा उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर का झंकार झिलिमिली डांस ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किये गये विचित्रानुष्ठान कार्यक्रम ने दर्शकों को मोहित किया. उक्त कार्यक्रम पश्चिम बंगाल में विगत दस वर्ष से चल रहा है. लेकिन झारखंड के लिए नया कार्यक्रम है. इस दौरान कलाकारों ने बच्चे, युवा व वृद्ध सभी आयुवर्ग के लोगों के लिए धार्मिक, देशभक्ति व सामाजिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. महान शहीद खुदीराम बोस पर आधारित देशभक्ति बंगला गीत ‘हांसि हांसि परबो फांसी देखबे भारतवासी’ के अभिनय ने दर्शकों की आंखों को नम किया. दूसरी ओर कलाकारों के हास्यकला ने दर्शकों को जम कर ठहाका लगाने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के आयोजक शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष सह झारखंड आंदोलनकारी सुनील कुमार महतो ने कहा कि इस प्रकार कीनया प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन होता है तथा फूहड़ता से दूर लोगों के मन में धार्मिक, सामाजिक व देशप्रेम की भावना जागृत होती है. इस अवसर पर सिरुम, बेरासी, लापांग, हेसालोंग, जानुम, दुलमी, ओडि़या, पलाशडीह, उदाटांड़, खुदीलोंग, कुकड़ू आदि के अलावा पश्चिम बंगाल से काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें