19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत कर्मचारियों ने टाटा मोटर्स गेट पर किया प्रदर्शन

पेंशन में एक हजार रुपये, आजीवन मेडिकल सुविधा की मांगसंवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पेंशन व आजीवन मेडिकल सुविधा की मांग के लिए बुधवार को प्रदर्शन किया. सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ टाटा मोटर्स के डीजीएम रंजीत धर, सुरक्षा पदाधिकारी एनएस कादयान, वरीय प्रबंधक रामाराव की वार्ता हुई जिसमें आजीवन […]

पेंशन में एक हजार रुपये, आजीवन मेडिकल सुविधा की मांगसंवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पेंशन व आजीवन मेडिकल सुविधा की मांग के लिए बुधवार को प्रदर्शन किया. सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ टाटा मोटर्स के डीजीएम रंजीत धर, सुरक्षा पदाधिकारी एनएस कादयान, वरीय प्रबंधक रामाराव की वार्ता हुई जिसमें आजीवन मेडिकल सुविधा एकरूपता के साथ व पेंशन योजना के तहत न्यूनतम एक हजार का भूगतान करने की मांग की गयी. प्रबंधन के पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि जल्द ही वार्ता के लिए संगठन के लोगों को बुलाया जायेगा. इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने विस्तार के साथ अपनी मांगों से प्रबंधन को अवगत कराते हुए कहा कि उनलोगों की मांग न्यायोचित है क्योंकि भारत सरकार ने पेंशन की राशि में बढ़ोतरी की है जिसमें कहा है कि पेंशनधारियों की पेंशन राशि एक हजार रुपये से कम ना हो. उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आजीवन मेडिकल सुविधा प्रदान की जाये तथा मेडिकल सुविधा में एकरूपता लायी जाये. सेवानिवृत्त कर्मचारियों की बैठक 11 नवंबर को 11 बजे से लेबरब्यूरो मैदान में होगी जिस बैठक में वार्ता की पूर्ण जानकारी सभी को दी जायेगी. वार्ता में राजेंद्र सिंह, अरविंद विद्रोही, शिवपूजन प्रसाद, पीएन पांडेय, आरपी चौधरी समेत अन्य उपस्थित थे. सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत सेवानिवृत कर्मचारी पहले लेबरब्यूरो मैदान पहुंचे उसके पश्चात प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें