19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

35 नाले कर रहे नदियों को प्रदूषित

जमशेदपुर: जमशेदपुर अक्षेस, मानगो अक्षेस और आदित्यपुर अधिसूचित क्षेत्र से निकलने वाले 35 नाले स्वर्णरेखा एवं खरकई नदी को प्रदूषित कर रहे हैं. प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने इन 35 नालों को चिह्न्ति किया है. नदियों के प्रदूषण को कम करने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने को कहा है. प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के सदस्य […]

जमशेदपुर: जमशेदपुर अक्षेस, मानगो अक्षेस और आदित्यपुर अधिसूचित क्षेत्र से निकलने वाले 35 नाले स्वर्णरेखा एवं खरकई नदी को प्रदूषित कर रहे हैं. प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने इन 35 नालों को चिह्न्ति किया है. नदियों के प्रदूषण को कम करने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने को कहा है. प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के सदस्य सचिव संजय कुमार सिन्हा ने स्वर्णरेखा एवं खरकई में नालों के सीधे बहाव पर रोक लगाने के लिए डीसी को पत्र लिखा है.

पत्र में पर्षद के सदस्य सचिव ने कहा है कि जमशेदपुर अक्षेस, मानगो अक्षेस एवं आदित्यपुर अधिसूचित क्षेत्र से निकलने वाले विभिन्न नालों का कचरा सीधे स्वर्णरेखा एवं खरकई नदी में बहाया जा रहा है. पर्षद के क्षेत्रीय कार्यालय ने ऐसे 35 नालों की पहचान की है. इनके कचरे के कारण स्वर्णरेखा एवं खरकई में प्रदूषण फैल रहा है. इस कचरे के उपचार के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की आवश्यकता बतायी गयी है.

उनके अनुसार स्वर्णरेखा एवं खरकई में प्रदूषण के मुद्दे पर याचिका दायर होने के कारण इसकी हाई कोर्ट द्वारा मॉनीटरिंग की जा रही है. अधिसूचित क्षेत्रों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापना के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाये, ताकि नदियों के प्रदूषण को कम किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें