जमशेदपुर: शहर में सुबह छह बजे से रात दस बजे तक भारी वाहनों का परिचालन हो या नहीं, इस पर फिर से विचार किया जा रहा है. विभिन्न राजनीतिक दलों व संगठनों की ओर से लगातार हो रही मांग को देखते हुए उपायुक्त अमिताभ कौशल ने दिन में भारी वाहनों के परिचालन के लिए नो इंट्री में दी गयी छूट की पुन: समीक्षा करने का निर्देश दिया है.
उपायुक्त ने इसके लिए एसडीओ प्रेम रंजन, डीटीओ संजय पीएम कुजूर व ट्रैफिक डीएसपी जगदीश प्रसाद की तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है. जांच कमेटी 30 अक्तूबर को मंतव्य के साथ उपायुक्त को रिपोर्ट सौंपेगी. रिपोर्ट मिलने के बाद उपायुक्त इस बाबत फैसला ले सकते हैं. कमेटी शुक्रवार से नो इंट्री समाप्त होने के बाद हो रही समस्या की जांच करेगी.
उद्योग जगत की मांग पर मिली थी छूट
जिला प्रशासन ने 29 जुलाई, 2014 से 16 अगस्त तक दिन में (सुबह 6 से रात 10 बजे तक) भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाया था. इसके बाद शहर की जनता ने राहत की सांस ली थी. बाद में टाटा स्टील, रेलवे, लाफाजर्, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की मांग पर जिला प्रशासन ने दो अगस्त से नो इंट्री में छूट देते हुए दोपहर ढाई बजे से शाम पांच बजे तक भारी वाहन के परिचालन की अनुमति दी थी. दोपहर ढाई बजे नो इंट्री समाप्त होने के बाद लगातार हो रही सड़क दुर्घटना को देखते हुए कई संगठनों ने दिन में भारी वाहन के परिचालन पर रोक लगाने की मांग उपायुक्त से की थी.
भारी वाहनों में डबल ड्राइवर की आज से जांच
उपायुक्त की ओर से गठित टीम शुक्रवार से नेशनल परमिट वाले वाहनों में डबल ड्राइवर की जांच करेगी. जिन नेशनल परमिट वाले ट्रक-ट्रेलर में डबल ड्राइवर नहीं होंगे, उन वाहनों को जब्त कर जुर्माना लिया जायेगा. सेंट्रल मोटर व्हीक्ल्स रूल्स 1989 की धारा 90 की कंडिका 4 के अनुसार उपायुक्त ने नेशनल परमिट वाली गाड़ियों में डबल ड्राइवर की जांच के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, ट्रैफिक डीएसपी जगदीश प्रसाद, एमवीआइ अवधेश कुमार एवं प्रवर्तन पदाधिकारियों की टीम गठित की थी.
दिन में भारी वाहनों के परिचालन पर लगे रोक
जमशेदपुर. झाविमो जिलाध्यक्ष हाजी फिरोज खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल से मिला और दिन में भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की. उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि दोपहर ढाई बजे नो इंट्री समाप्त होने के बाद लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. उपायुक्त ने कमेटी गठित कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया. प्रतिनिधिमंडल ने कदमा में महिला की हत्या समेत अन्य मामलों में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने पर एसएसपी को पुष्पगुच्छ भेंट की. प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री बबुआ सिंह, मो कासिम, फिरोज आलम, मनोज गुप्ता, सतीश गुप्ता, संजय सिंह,मो सुजा, तनवीर आलम समेत अन्य शामिल थे.