जमशेदपुर : कदमा केजर बंगला नंबर तीन निवासी सुशांत कुमार मिश्र के घर से बीती रात चोरों ने नकद समेत दो लाख रुपये के जेवर की चोरी कर ली. चोरों ने बेडरूम में लगे विंडो एसी को तोड़ कर घटना को अंजाम दिया. सुशांत कुमार मिश्र टाटा स्टील में ऑटो मेशन में पदाधिकारी हैं. बीती रात परिवार के साथ दुर्गा पूजा घूमने गये थे.
घटना बीती रात 10 से लेकर पौने बारह बजे के बीच की है. सुशांत कुमार ने बताया कि एसी लगे विंडो से घुसे चोरों ने अलमारी की चाबी खोज ली तथा नकद समेत सोने की चूड़ी एक जोड़ा, हार दो सेट, कान की बाली दो जोड़ा, टाटा स्टील का मोमेंटो, एक अंगूठी , चांदी की बेबी अंगूठी, दो घड़ी, एचडीएफसी का एटीएम कार्ड, कैमरा, बेडशीट लेते गये.
पूर्व में भी हो चुकी है चोरी: इससे पहले कदमा केजर बंगला बेरुआ रोड में टाटा स्टील के पदाधिकारी शेखर बनर्जी के घर में भी एसी विंडो से घुस कर चोरी की घटना हो चुकी है.