जमशेदपुर: केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की कौशल विकास योजना के तहत शहर के तीन कॉलेजों में संचालित कक्षाओं के प्रशिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस में आरंभ हुआ.
प्रशिक्षण का आयोजन टाटा इंस्टीटय़ूट ऑफ सोशल स्टडीज (टिस) की ओर से किया गया है.
इसमें टिस, मुंबई से आयीं लीडरशिप फेसिलिटेटर गुलन कृपलानी व स्मिता नंदी प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दे रही हैं. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ उषा शुक्ल ने की. प्रशिक्षण में ग्रेजुएट कॉलेज, वीमेंस कॉलेज व एलबीएसएम कॉलेज के वोलेंटियर टीचर भाग ले रहे हैं. इन्हें युवा नेतृत्व, पीपुल स्किल, पर्सनॉलिटी सॉफ्ट स्किल्स आदि के संबंध में जानकारी दी जा रही है.