जमशेदपुर: नरेंद्र मोदी 28 अगस्त को पूरे देश में प्रधानमंत्री जनधन योजना को लांच करेंगे. साथ ही ऑनलाइन संबोधित भी करेंगे. उसी दिन देश के हर जिले में योजना शुरू की जायेगी.
15 अगस्त को प्रधानमंत्री ने लाल किले के प्राचीर से जनधन योजना की घोषणा की थी. योजना को लेकर आइटी विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग की. वीसी में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, डीडीसी लाल मोहन महतो, एलडीएम तन्मय कुमार कारक उपस्थित थे. हर जिले में उदघाटन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया.
जिले की हर बैंक की हर शाखा को 2 सौ लोगों का खाता खोलने का लक्ष्य दिया गया है. योजना को लेकर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने शाम में बैठक की. बैठक में डीडीसी लाल मोहन महतो, बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर दुर्गा प्रसाद मिश्र, बैंक ऑफ इंडिया के जमशेदपुर के एजीएम एके गुप्ता, एलडीएम तन्मय कुमार कारक उपस्थित थे. बैठक में बताया गया कि 28 अगस्त को जमशेदपुर में योजना का उदघाटन केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री सुदर्शन भगत करेंगे.
जिन लोगों अब तक बैंक एकाउंट नहीं हैं, जनधन योजना के तहत उन सभी का बैंक एकाउंट खोला जायेगा. एकाउंट खुलते ही योजना के तहत खाता धारक को 1 लाख के बीमा की सुविधा दी जायेगी. योजना के तहत एक परिवार के दो लोगों( एक महिला -एक पुरूष) का बैंक एकाउंट खोला जायेगा.