जमशेदपुर : कदमा स्थित रिवर व्यू स्कूल प्रबंधन ने फीस जमा नहीं करने पर पांच बच्चों को सोमवार से शुरू हुई फाइनल परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया है. मंगलवार को परीक्षा देने पहुंचे सभी बच्चों को परीक्षा हॉल से बाहर कर दिया गया.
इसे लेकर परिजनों में आक्रोश है. बच्चों के परिजनों ने बताया कि पूर्व में भी स्कूल प्रबंधन द्वारा ऐसी कार्रवाई की गयी है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक में यह आदेश दिया था कि किसी भी परिस्थिति में स्कूल प्रबंधन फीस नहीं दिये जाने पर बच्चे को परीक्षा में शामिल होने से वंचित नहीं कर सकते हैं. सीएम के आदेश के बावजूद यह कार्रवाई की गयी. वहीं स्कूल की प्रिंसिपल राजवंत कौर ने ऐसी जानकारी से ही इनकार किया है. उन्होंने बताया कि बुधवारको मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेंगी.