जमशेदपुर : शहर के गौरव आनंद जमीन पर काम करने में विश्वास रखते हैं. वे एनवायरमेंट इंजीनियर हैं. उनकी छोटी सी मुहिम ‘स्वच्छता पुकारे’ से जमशेदपुर साफ हो रहा है. वे बताते हैं कि इसके लिए सरकार या अन्य संस्थाओं के भरोसे बैठने से समस्या का समाधान नहीं होने वाला है.
जब दिमाग में काम आये तो उसे शुरू कर देना चाहिए. इस जुनून और भरोसे के साथ गौरव आनंद एक बोरा, मास्क और ग्लव्स लेकर शहर को साफ करने निकल जाते हैं. आज उनके पीछे पूरा शहर खड़ा है. उनका दावा है कि उक्त मुहिम से अब तक दो लाख 500 किलोग्राम कचरा साफ हो चुका है.