23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीनी स्तर पर काम करेगी अगली सरकार : शिबू सोरेन

जमशेदपुर : झारखंड में सरकार बनने दीजिए. अगली सरकार बढ़िया साबित होगी. झारखंड शहीदों की धरती है. आम लोगों ने चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा समेत यूपीए पर भरोसा जताया है.यह सरकार झारखंडी की उम्मीद और आकांक्षाओं के अनुरूप जमीनी स्तर पर काम करेगी. ये बातें दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने कहीं. कदमा उलियान में […]

जमशेदपुर : झारखंड में सरकार बनने दीजिए. अगली सरकार बढ़िया साबित होगी. झारखंड शहीदों की धरती है. आम लोगों ने चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा समेत यूपीए पर भरोसा जताया है.यह सरकार झारखंडी की उम्मीद और आकांक्षाओं के अनुरूप जमीनी स्तर पर काम करेगी. ये बातें दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने कहीं. कदमा उलियान में शहीद निर्मल महतो के 69वें जयंती समारोह में बुधवार को शामिल होने जमशेदपुर पहुंचे शिबू सोरेन ने ‘प्रभात खबर’ से बातचीत में अपने विचार व्यक्त किये.

श्री सोरेन जयंती समारोह में हिस्सा लेने के लिए सोनारी एरोड्राम से सीधे कदमा उलियान पहुंचे. यहां पूर्व डिप्टी सीएम स्व सुधीर महतो की पत्नी सह ईचागढ़ की नवनिर्वाचित विधायक सबिता महतो ने उनसे आशीर्वाद लिया.

यहां शिबू सोरेन ने निर्मल महतो की समाधि पर फूल-माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, सरायकेला विधायक चंपई सोरेन, पोटका विधायक संजीव सरदार, झामुमो के महासचिव मोहन कर्मकार, सचिव आस्तिक महतो, अजय रजक, कदमा झामुमो प्रखंड अध्यक्ष भोला चालक, रामाश्रय प्रसाद, बाबूलाल आदि ने शिबू सोरेन का स्वागत किया.
चमरिया गेस्ट हाउस में दी गयी श्रद्धांजलि
दिन के बारह बजे बिष्टुपुर स्थित चमरिया गेस्ट हाउस के समीप निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर झामुमो नेताओं व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर ईचागढ़ विधायक सविता महतो, घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, पोटका के विधायक संजीव सरदार, पूर्व सांसद सुमन महतो, झामुमो के केंद्रीय महासचिव मोहन कर्मकार, झामुमो जिला सचिव लालटू महतो, राजू गिरी, प्रमोदलाल, शेख बदरुद्दीन, पूर्व मंत्री दुलाल भुइयांं, झारखंड युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बबन कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
बिष्टुपुर गैरेज गांव से निकली बाइक रैली
कदमा उलियान स्थित निर्मल महतो के समाधि स्थल अौर बिष्टुपुर स्थित चमरिया गेस्ट हाउस के समीप निर्मल महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के लिए बुधवार को 300 मोटरसाइकिल की रैली गैरेज गांव बिष्टुपुर से निकली गयी. रैली का नेतृत्व गैरेज गांव के अध्यक्ष काबलू महतो ने किया.
नेताओं के साथ ली सेल्फी
निर्मल महतो की जयंती पर पहुंचे दिशोम गुरु शिबू सोरेन समेत अन्य अतिथियों के साथ सेल्फी लेने का क्रेज व उत्साह दिखा. बड़े नेता से लेकर कार्यकर्ता व आम लोग मोबाइल में एक-एक पल को कैद करने के लिए लगे रहे.
सुबह प्रभात फेरी निकली, केक कटा
बुधवार को सुबह आठ बजे कदमा उलियान स्थित समाधि स्थल से प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी में भारत सेवाश्रम संघ स्कूल के बच्चे शामिल हुए. प्रभात फेरी का नेतृत्व सविता महतो व स्नेहा महतो ने संयुक्त रूप से किया. प्रभात फेरी उलियान बजरंग अखाड़ा, कदमा फार्म एरिया 8 नंबर रोड होते हुए पुन: समाधि स्थल पर पहुंच कर समाप्त हुई. इसके बाद बड़ा केक काटा गया. प्रभात फेरी में शहीद निर्मल महतो की बड़ी तस्वीर लगायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें