जमशेदपुर : टेल्को के तार कंपनी इंद्रानगर में शनिवार को शाम 6.30 बजे तार कंपनी के कर्मी बलविंदर सिंह कलसी के क्वार्टर से लाखों रुपये के गहने व 25 हजार नकद की चोरी हो गयी. घटना के समय बलविंदर सिंह परिवार के साथ सीतारामडेरा गुरुद्वारा गये थे, जहां से रात आठ बजे लौटने पर मेन गेट अंदर से बंद पाया, तो वे क्वार्टर के पीछे के हिस्से में गये. वहां पहुंचने पर पीछे का दरवाजा खुला पाया और कमरे सामान बिखरा था.
चोरों ने क्वार्टर का एस्बेस्टस तोड़ दिया था, इसके अलावा खिड़की का रॉड भी निकाल लिया. बलविंदर सिंह ने मामले की शिकायत टेल्को थाना में की. बलविंदर सिंह के अनुसार चोरों ने अलमारी में रखी सोने की तीन जोड़ी कान का झुमका, चेन, दो जोड़ी चांदी की पायल और 25 हजार रुपये नकद ले गये हैं. चोरों ने महज 1.30 मिनट में घटना को अंजाम देकर फरार हो गये.
