जमशेदपुर : बिरसानगर साधुडेरा निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर शेषनाथ यादव 43 घंटे का सफर तय कर कनाडा से मतदान करने शहर पहुंचे. इन्होंने फ्लाइट से 36 घंटे और रेल मार्ग से करीब साढ़े सात घंटे का सफर तय किया. शनिवार की सुबह करीब तीन बजे शहर पहुंचे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाना उन्हें कर्तव्य परायणता का बोध कराता है.
उंगली पर स्याही का निशान गौरवांवित करता है. शेषनाथ यादव ने टेल्को के चिन्मया विद्यालय में बनें मतदान केंद्र में अपना वोट डाला. उन्होंने बताया कि वे वर्तमान में कनाडा के टोरंटो में एक कंपनी में पदस्थापित हैं. चिन्मया विद्यालय के सेवानिवृत्त खेल शिक्षक बीपी यादव के सुपुत्र शेषनाथ के छोटे भाई बॉलीवुड के उदीयमान पार्श्व गायक अरुण देव यादव हैं.
वह भी मतदान के लिए शनिवार की सुबह मुंबई से जमशेदपुर पहुंचे. अरुण ने मतदान केंद्र पर बने मॉडल बूथ और सेल्फी कॉर्नर के आइडिया को सराहा. कहा कि युवाओं में जागरूकता लाने का यह कारगर और सशक्त माध्यम है.